scriptमुख्यालय पर न रहने और कार्य के प्रति लापरवाह पटवारी होंगे निलंबित | Patwaris who are not present at the headquarters and are careless towards their work will be suspended | Patrika News
सागर

मुख्यालय पर न रहने और कार्य के प्रति लापरवाह पटवारी होंगे निलंबित

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश सागर. सभी राजस्व अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहकर कार्यों को समय पर करें। गांव में जाकर समस्या निवारण शिविर लगाए जाएं। कार्यों में लापरवाही करने वाले पटवारी, रीडर को निलंबित किया जाए। राजस्व अधिकारी सभी नियमों का पालन कर न्यायालयीन आदेश जारी करें, डायवर्सन शुल्क जमा न […]

सागरNov 09, 2024 / 01:06 am

नितिन सदाफल

राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

सागर. सभी राजस्व अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहकर कार्यों को समय पर करें। गांव में जाकर समस्या निवारण शिविर लगाए जाएं। कार्यों में लापरवाही करने वाले पटवारी, रीडर को निलंबित किया जाए। राजस्व अधिकारी सभी नियमों का पालन कर न्यायालयीन आदेश जारी करें, डायवर्सन शुल्क जमा न करने वालों पर कुर्की की कार्रवाई की जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जीआर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जो पटवारी अपने मुख्यालय पर नहीं रहते है और अपने कार्यों के प्रति लापरवाह है उनको तत्काल निलंबित करें। सीमांकन कार्य टीएसएम मशीन से कराएं। उन्होंने कहा कि नामांकन, बंटवारा भी समय सीमा में किया जाए। विवादित सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा में राजस्व अधिकारी मौके पर उपस्थित होकर आवेदक को बुलाकर निराकरण कराएं। कलेक्टर संदीप जीआर ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के लिए शिविर लगें और राजस्व वसूली के देनदारों की सूची बनाएं।

कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए

कलेक्टर ने जिले के एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वह कैंप कोर्ट के माध्यम से प्रकरणों को हल करेंगे। कहा कि राजस्व अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में सेगमेंट कार्यक्रम के अनुसार भ्रमण नहीं किया जा रहा है। उनके मासिक भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त नहीं हो रहे हैं न ही भ्रमण उपरांत भ्रमण डायरी प्रस्तुत की जा रही है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार नामांतरण, बंटवारा, अतिक्रमण संबंधित प्रकरणों में सुनवाई कर निराकरण करेंगे, कोई भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। प्रति माह की 25 तारीख तक आगामी माह का अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम और भ्रमण उपरांत अगले माह की 5 तारीख को भ्रमण डायरी प्रस्तुत करें।

Hindi News / Sagar / मुख्यालय पर न रहने और कार्य के प्रति लापरवाह पटवारी होंगे निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो