सागर

तीनबत्ती से लेकर गुजराती बाजार तक घंटों तक लोग हो रहे जाम से परेशान, वाहन पार्किंग के इंतजाम ना होने से व्यापारी परेशान

सागर. शहर के व्यवसायिक क्षेत्र तीनबत्ती से लेकर गुजराती बाजार तक की यातायात व्यवस्था दयनीय है। यहां शादियों के सीजन में व्यापारी ट्रैफिक की समस्या को लेकर परेशान हैं। बाजार में खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों को वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलती है।

2 min read
May 16, 2025
katra

शहर की यातायात व्यवस्था दयनीय, पथ विक्रेताओं व हाथ ठेला वालों से लोग परेशान

सागर. शहर के व्यवसायिक क्षेत्र तीनबत्ती से लेकर गुजराती बाजार तक की यातायात व्यवस्था दयनीय है। यहां शादियों के सीजन में व्यापारी ट्रैफिक की समस्या को लेकर परेशान हैं। बाजार में खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों को वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलती है। व्यापारियों का कहना है कि शहर के मुख्य बाजार में हाथ ठेले वालों का कब्जा बढ़ रहा है। ग्राहक अब खरीददारी करने के लिए मकरोनिया जाने लगे हैं। ऐसे स्थिति में व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। हाथ ठेलों वालों को कहीं अन्य मार्केट में शिफ्ट करना चाहिए।

पार्किंग के हो उचित इंतजामबाजार में वाहन पार्किंग के लिए उचित इंतजाम होने चाहिए। शहर में कई बड़े सरकारी स्कूल हैं, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या ना के बराबर हैं। इन स्कूलों में पार्किंग व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। साथ ही धार्मिक शोभायात्रा का भी मुख्य बाजार में प्रतिबंध लगना चाहिए। इससे दो से तीन घंटे तक यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। सभी समाज के लोग रोड बंद करके मुख्य बाजार से शोभायात्रा निकालते हैं।

रमेश चौधरी, व्यापारी

व्यवस्थित खड़े हो ऑटो रिक्शाशहर भर से कटरा पहुंचने वाले ऑटो रिक्शा व चैम्पियन वाहनों के कारण सडक़ों पर जाम लगता है। ऑटो-रिक्शा रोककर सवारियां बैठाने लगते हैं। सबसे ज्यादा अव्यवस्था मस्जिद से कीर्ति स्तंभ वाले मार्ग पर है। इससे पूरा व्यापार प्रभावित होती है।

रामजी दुबे, मेडिकल संचालक

व्यापार हो रहा प्रभावित

शहर के मुख्य बाजार में ही पार्किंग के इंतजाम नहीं है। अभी जो ग्राहक बाजार में आते हैं वे दुकानों के सामने ही मजबूरन गाडी़ पार्क कर देते हैं। आधा रोड गाडिय़ों की पार्किंग में बंद हो जाता है। कॉरिडोर से बड़े-बड़े वाहन का प्रवेश मुख्य बाजार में होने लगा है। ऐसे में व्यापार प्रभावित हो रहा है। खरीददारी के लिए लोग मकरोनिया क्षेत्र जाना उचित समझने लगे हैं।

संतोष सोनी मारूती, सराफा व्यापारी

नहीं नजर आती हमारी दुकानें

हाथ ठेले पर व्यापार चलाने वालों का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। एक परिवार के लोग फुटपाथ पर 5-5 दुकानें लगा रहे हैं, वहीं जो व्यापारी किराए से दुकान लेकर व्यापार कर रहा है उसका किराया भी नहीं निकल रहा है। फुटपाथ पर इतने अधिक व्यापारियों की दुकानें लग जाती हैं कि हमारी दुकानें नजर भी नहीं आती है।

देवेंद्र जैना स्टील, व्यापारी

Published on:
16 May 2025 05:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर