19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 दिन में पांच बार घटकर 0.63 पैसे पेट्रोल तो 0.85 पैसे सस्ता हुआ डीजल

अगले माह तक तीन रुपए हो सकता है सस्ता

2 min read
Google source verification
Petrol Diesel Price Low

Petrol Diesel Price Low

सागर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के गिरते दामों का असर अब स्थानीय स्तर पर भी नजर आने लगा है।
बीते 13 दिनों की बात करें तो पांच बार घटे दामों के साथ पेट्रोल 82.42 रुपए प्रति लीटर से 81.79 पर पहुंच गया है और छह बार में डीजल के दाम घटकर ७२.०९ रुपए से ७१.२४ रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं। हालांकि पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ विशेष अंतर तो नहीं आया है, लेकिन अब दाम धीरे-धीरे घटने लगे हैं और बीते 15 जुलाई से 27 जुलाई के बीच 63 पैसे पेट्रोल तो 85 पैसे डीजल सस्ता हुआ है। बुंदेलखंड पेट्रोलपंप डीलर एसोसिएशन की माने तो यह गिरावट अभी लगातार जारी रहेगी और आने वाले एक से डेढ़ माह में तीन से पांच रुपए की गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रतिबंध हटने से घट रहे दाम
बुंदेलखंड पेट्रोलपंप डीलर एसोसिएशन के अनुसार हमारा सबसे बड़ा सप्लायर देश इरान है। कुछ समय पहले इरान पर यूएसए द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद आनन-फानन में तेल के दामों में वृद्धि हो रही थी, लेकिन अब प्रतिबंध हटने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पदाधिकारियों का कहना है कि यह गिरावट अभी लगातार जारी रहेगी।
इस तरह बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
तारीख पेट्रोल डीजल
15/07/18 82.42 72.09
16/07/18 82.34 71.98
17/07/18 82.34 71.98
18/07/18 82.34 71.98
19/07/18 82.34 71.89
20/07/18 82.19 71.77
21/07/18 82.03 71.62
22/07/18 81.93 71.51
23/07/18 81.88 71.41
24/07/18 81.79 71.31
25/07/18 81.79 71.31
26/07/18 81.79 71.31
27/07/18 81.79 71.24
(दाम एसटी कोमलचंद पेट्रोलपंप द्वारा उपलब्ध कराए गए अनुसार)

बार-बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने और घटने से लोग परेशान हो गए हैं। हालांकि इसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होने वाले दाम होते हैं। लेकिन जनता को इससे काफी असर पड़ता है। इसे लेकर कई दल पक्ष और विपक्ष में अपनी-अपनी रणनीति तय करते रहते हैं। शासन को भी एक तय दाम तय करना चाहिए जिससे जनता को परेशानी का समाना न करना पड़े। इस दाम के उतार चढ़ाव का फायदा कई बार कई पेट्रोल पंप संचालक उठाते हैं। वे ग्राहकों को ठगते हैं। लोगों को पता ही नहीं चलता कि पे कितना ईंधन दे रहे हैं अथवा कितना नहीं।