14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी में ही नहीं अब घर में भी बनने लगे पिज्जा, जानें कैसी होती है वैरायटी

पिज्जा पार्टी डे आज- शहर में रोजाना करीब 2 हजार पिज्जा की हो रही है खपत

less than 1 minute read
Google source verification
Pizza party day today

Pizza party day today

सागर. खान-पान के शौकीनों के लिए शहर में खिलाने वालों की भी कमी नहीं है। यहां अब चाट, पानीपुरी के साथ पिज्जा के दीवानों की संख्या भी बढ़ रही है। शहर के युवा से लेकर बुजुर्ग तक रोजाना करीब २ हजार पिज्जा खा रहे हैं। रेस्टोरेंट के साथ घर भी बच्चों के लिए तरह-तरह के पिज्जा बनाएं जाने लगे हैं। युवाओं के लिए बाजार में पिज्जा की दर्जनों वैरायटी उपलब्ध हैं। शहर में विभिन्न कोचिंग सेंटरों औेर स्कूलों में पढऩे वाले युवाओं में पिज्जा ने अपनी एक अलग इमेज बना ली है। इसके चलते युवा अपना कोई भी सेलिब्रेशन हो उसमें पिज्जा को शामिल करते ही हैं। आज ऐसे ही युवाओं के लिए पिज्जा पार्टी डे है। अपने दोस्तों या पैरेंट्स को पार्टी देकर इस डे को आप सेलिब्रेट कर सकते हैं।
रेस्टोरेंट संचालक रोहित गांधी ने बताया कि २०११ में हमनें अपने रेस्टोरेंट में पिज्जा बनाना शुरू किया था। अब शहर के लगभग हर छोटे-बड़े रेस्टोरेंट में पिज्जा उपलब्ध है। पंजाबी, मेक्सिकन, क्रीम, वेज चीज, तंदूरी चीज़, इटेलियन स्पाइसी पिज्जा सहित दर्जन से ज्यादा वैरायटी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा युवाओं को रिझाने के लिए नई-नई वैरायटी आ रही हैं। पिज्जा में चीज चिली, पनीर, वेज स्पेशल पिज्जा को भी युवा खूब पसंद कर रहे हैं।
तीसरे शुक्रवार को मनाया जाता है डे
मई के तीसरे शुक्रवार नेशनल पिज्जा पार्टी डे मनाया जाता है। इस दिन को अपने दोस्तों और परिवार के साथ मनाया जाता है, पिज्जा की पार्टी देकर। नई-नई वैरायटी के पिज्जा को इसमें शामिल किया जाता है। पार्टी के लिए आप घर पर भी पिज्जा तैयार कर सकते हैं।