18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने की रेवती से सीधी बात, कहा- तुम्हारे जैसी बेटियां ही देश का रोल मॉडल बनेंगी

देश के सभी स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से की पीएम ने बात, जानी परेशानियां

2 min read
Google source verification

सागर

image

Hamid Khan

Jul 13, 2018

pm modi Self Help Groups Talk to Woman power

pm modi Self Help Groups Talk to Woman power

सागर. रेवती, तुम्हारी जैसी बेटियां ही देश की युवतियों के लिए रोल मॉडल बनेंगी। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सागर जिले के ग्राम जैतपुर डोमा निवासी रेवती चौबे से कही।
पीएम देश के सभी स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से सीधा संवाद कर रहे थे। बड़वानी जिले की महिलाओं से संवाद में डीपीआइपी (जिला गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम) में सागर यूनिट केसली की प्रशिक्षण प्राप्त युवती रेवती चौबे ने भी अपना अनुभव प्रधानमंत्री के साथ साझा किया। रेवती ने पीएम को बताया कि वह मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित कौशल विकास कार्यक्रम से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बनी है।
पीएम ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेवती से पूछा कि वे अभी कहां काम कर रही हैं। रेवती ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद उसे पहला प्लेसमेंट अहमदाबाद में मिला था। तब उसका वेतन सात हजार रुपए प्रति माह था, लेकिन कार्य दक्षता के आधार पर अब वह इंदौर में 20 हजार रुपए प्रतिमाह के वेतन पा रही है। रेवती ने मोदी से कहा कि मेरी इच्छा है कि कोई एेसी योजना चलाएं, जिससे गांव की बेटियों को आगे बढऩे व आत्म निर्भर होने के अवसर मिलें। इस पर प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि रेवती, तुम जैसी बेटियां ही अब रोल मॉडल बनेंगी और देश की अन्य युवतियों को आत्मनिर्भर बनने का रास्ता दिखाएंगी। रेवती ने प्रधानमंत्री को सागर आने पर उनके गांव आने का भी निमंत्रण दिया।
नौ बहनों में चौथे नंबर की है रेवती
ग्राम जैतपुर डोमा निवासी सुदामा प्रसाद चौबे की 9 बेटियां में से रेवती चौथे नंबर की है। मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत रेवती का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया था। अपने खर्च में कटौती करते हुए रेवती तीन माह की सेवा अवधि में पिता को नौ हजार रुपए भेज चुकी है।
महिला मोर्चा ने सुना पीएम का संवाद
नमो एप के माध्यम से देशभर के सहायता समूह की महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को संवाद किया। शहर में कार्यक्रम का प्रसारण महिला मोर्चा गौर नगर मंडल की अध्यक्ष सविता जिनेश साहू के निवास पर किया गया। इस मौके पर संध्या भार्गव, रेखा चौरसिया, पूनम मेवाती, लीना रैकवार, छाया केशरवानी, मणि सोनी, ज्योति नामदेव, सुषमा नामदेव, सुनीता साहू, कमलेश राजपूत, रेखा पाठक, विमला तिवारी, अंजली केशरवानी और शमा परवीन सहित समूह की महिला सदस्य मौजूद रही।