
सागर. एमपी अजब है सबसे गजब है..जी हां ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले में सामने आया है। जिले में एक पुलिस चौकी में न तो सरकारी वाहन है, न ही स्टाफ, यहां तक कि चौकी का खुद का भवन भी नहीं है। वर्तमान में चौकी पशु चिकित्सालय के भवन में संचालित हो रही है, जिसकी बागडोर प्रधान आरक्षक के हवाले है। आपको ये जाकर हैरानी होगी कि इस पुलिस चौकी पर 40 गांवों और एक नगर की जिम्मेदारी है।
चार साल पहले खोली गई थी पुलिस चौकी
पशु अस्पताल में कम स्टाफ में बिना पेट्रोलिंग वाहन के संचालित हो रही ये पुलिस चौकी है खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथौन तहसील की रजवांस। मालथौन तहसील के बांदरी थाना के अंतर्गत 106 गांव हैं, जिसमें दो चौकी शामिल हैं पहली रजवांस चौकी जिसकी दूरी थाने मुख्यालय से 15 किलोमीटर है और इसके अंतर्गत 40 गांव हैं और दूसरी उजनेट चौकी जिसकी थाने से दूरी 30 किलोमीटर है इसके अंतर्गत 28 गांव आते हैं। पुलिस चौकी रजवांस 06 अक्टूबर 2018 में खोली गई थी, जिसमें करीब 40 गांव शामिल है, नेशनल हाइवे का भी एक बड़ा एरिया चौकी क्षेत्र में आता है, लेकिन पुलिस चौकी में गश्त हेतु पुलिस के पास कोई वाहन है ना ही पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध है।
पद स्वीकृत पर स्टाफ नहीं
रजवांस चौकी में पर्याप्त स्टाफ न होने और पेट्रोलिंग वाहन के न होने के कारण रजवांस नगर में पूर्व में लूट, चोरी जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं। चौकी में एक सब इंस्पेक्टर, दो प्रधान आरक्षक, एक महिला सहित सात आरक्षक स्वीकृत पद हैं, लेकिन चौकी में एक प्रधान आरक्षक दो आरक्षक तैनात हैं। यदि पुलिस के पास पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही वाहन उपलब्ध होता तो सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने में तत्परता दिखाती एवं हाइवे सहित क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को रोकने में भी सफल होती। हालांकि अनेक मामलों में पुलिस तत्परता दिखाते हुए सटीक कार्यवाही भी करती है। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस विभाग और मंत्री भूपेंद्र सिंह से मांग कि है कि शीघ्र ही चौकी को एक चार पहिया वाहन, स्टाफ़, खुद का भवन उपलब्ध कराया जाए, ताकि चौकी क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर नकेल कसी जा सके।
यह भी पढ़ें- 1 सितंबर से टोल टैक्स में इजाफा, सफर होगा और महंगा
Published on:
27 Aug 2022 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
