23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागौन तस्करी के आरोपों में घिरीं थाना प्रभारी उपमा को बंडा से हटाकर लाइन भेजा

पुलिस वाहन में सागौन तस्करी के आरोपों में घिरीं बंडा थाना प्रभारी उपमा सिंह को हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है। बंडा थाने के जेल वाहन से सागौन तस्करी की बात उजागर होते ही

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

Apr 10, 2025

आइजी ने की कार्रवाई

सागर. पुलिस वाहन में सागौन तस्करी के आरोपों में घिरीं बंडा थाना प्रभारी उपमा सिंह को हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है। बंडा थाने के जेल वाहन से सागौन तस्करी की बात उजागर होते ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने कार्रवाई करते हुए उपमा सिंह को बंडा थाना से हटाने का आदेश दे दिया।

- यह है मामला

शनिवार को बंडा पुलिस के वाहन में सागौन की 11 लकडिय़ां रखी हुई फोटो-वीडियो सामने आए थे, जिसको लेकर बताया गया कि पुलिस वाहन से सागौन की तस्करी हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर एक अप्रेल की रात वन विभाग ने रुरावन गांव के पास पहुंचकर पुलिस के वाहन को पकड़ा था, लेकिन बाद में मामले को रफा-दफा कर दिया, लेकिन इसी बीच घटना से जुड़ी जानकारी व फोटो-वीडियो वायरल हो गए।

- वन विभाग की संदिग्ध भूमिका

इस पूरे घटनाक्रम में अब उत्तर वन मंडल के अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। मामले को लेकर सवाल करने पर बंडा रेंजर विकास सेठ शाहगढ़ रेंज की घटना होने की बात कर रहे थे तो वहीं शाहगढ़ रेंजर अंजू वर्मा का कहना था कि उनके द्वारा की जा रहीं लगातार कार्रवाइयों के कारण लोग उन्हें झूठा फंसा रहे हैं। सूत्रों की माने तो वन विभाग ने रुरावन गांव के पास सागौन की तस्करी में लिप्त पुलिस वाहन को पकड़ा था, जो बंडा-शाहगढ़ रेंज की बॉर्डर पर है।

- जांच के बाद कार्रवाई होगी

पुलिस वाहन में सागौन की लकडिय़ां मिलने के मामले में थाना प्रभारी को हटाया गया है। मामले की जांच करा रहे हैं, यदि मामले में थाना प्रभारी की संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

प्रमोद वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, सागर रेंज