शहर के उपनगर मकरोनिया के दीनदयाल नगर में क्रिस्टल स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अवैध कारोबार पर आज महिला थाना प्रभारी रीता सिंह और मकरोनिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। मौके से 5 युवतियों सहित सहित 2 लोगों को पकड़ा गया है।बताया जा रहा है की पकड़ी गई सभी युक्तियां नार्थ ईस्ट से है।जो स्पा सेंटर की आड़ में अवैध काम करती थी।एम के जगेत, थाना प्रभारी मकरोनिया और महिला थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि कुछ समय से इनकी शिकायते मिल रही थी। दोनो थानों ने मिलकर यह कारवाई की। पुलिस ने ग्राहक बनकर वहा पूरे मामले के तस्दीक की। इसके बाद स्पा सेंटर में छापा मारा।