
Pul Panchayat minister Gopal Bhargava worship on river
रहली. नगर की सुनार नदी पर पांच करोड़ की लागत से छठा पुल बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य का भूमिपूजन शुक्रवार को पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने गेंती चलाकर किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पीराहार, मोहार, कांसल पिपरिया, टिकीटोरिया सहित कई गांव के लोगों को बारिश के मौसम में काफी परेशानी होती थी, लेकिन पुल बनने से अब आवागमन सुगम हो जाएगा। पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर अटल सेतु रखेंगे। इस अवसर पर सत्यनारायण तिवारी, देवकीनंदन सेन ने पटनागंज में हाईस्कूल एवं अखाड़े के लिए चबूतरे की मांग की। कार्यक्रम में विक्की जैन, महेश यादव, सड़क विकास प्राधिकारण परियोजना इकाई 2 के जीएम आरके चौकसे, अनिल जैन, हरिनारायण माली, सीताराम तिवारी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र जारोलिया, लुडकन यादव, मंत्री प्रतिनिधि देवराज सोनी, सुरेश राठौर, जनपद सदस्य कमलेश तिवारी, मंडी सदस्य कमलेश दीक्षित, राजेश कुशवाहा, विवेक गुप्ता, पंकज तिवारी उपस्थित थे। अटल सेतु बन जाने से लोगों को आने वचाले समय में आवगमन की काफी सुविधा हो जाएगी साथ ही बच्चों को स्कूल तक आने जाने में मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोगों ने उम्मीद जताई है कि पुल का काम जल्द पूरा हो ताकि व्यापार और व्यवसाय के लिए आवागमन सुरक्षित और रूट छोटा होने से समय की बचत होगी। लोगों ने कहा कि विकास कार्यों की क्षेत्र में कई जगह दरकार है जो लगातार होते रहना चाहिए। जनसंख्या के मुताबिक गांव में रहन सहन बदलता रहता है, इसके हिसाब से विकास की गति भी बदलती रहती है।
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा रहली विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में 18-20 सितंबर तक शिविर लगाकर दिव्यांगों व वृद्धों को उपकरण वितरित करेगा। यह विधानसभा सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव का क्षेत्र है। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि विकासखंड रहली, गढ़ाकोटा एवं शाहपुर के वृद्ध व दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण के लिए परीक्षण एवं मूल्यांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 18 सितंबर को रहली ब्लॉक में, 19 सितंबर को नगर पालिका गढ़ाकोटा एवं 20 सितंबर को नगर पंचायत शाहपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
15 Sept 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
