21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 नंबर फाटक पर बनेगा अंडर ब्रिज, आसानी से होगा आवागमन

रेलवे के अनुसार ट्रैफिक के लिए अधिकृत नहीं है यह अंडर ब्रिज

2 min read
Google source verification

सागर

image

Samved Jain

Apr 23, 2018

Rail Convenient Under Bridge will be made at number 24

Rail Convenient Under Bridge will be made at number 24

सागर. अप्सरा टॉकीज के पास इन दिनों अंडर ब्रिज का निर्माण चल रहा है। शहर की जनता भी इसके बनकर तैयार होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। पत्रिका ने जब इसके निर्माण की स्थिति के संबंध में पड़ताल की तो एक चौंकाने वाली बात सामने आई है।
दरअसल, यह रास्ता आम लोगों के लिए नहीं है। बल्कि सिर्फ पानी निकासी के लिए रेलवे द्वारा बनाई गई एक व्यवस्था है। जिला प्रशासन द्वारा रूट डायवर्ट न करने के कारण वर्षों से राहगीर इस जगह का उपयोग आने-जाने के लिए कर रहे थे। जानकारी के अनुसार ब्रिज बनने के बाद रेलवे इसे आवागमन के लिए बंद भी कर सकता है।

२४ नंबर फाटक है आम रास्ता
अप्सरा टॉकीज के पास २४ नंबर रेलवे फाटक ही आम रास्ता है। रेलवे ने इसी वजह से यहां पर रेलवे फाटक बनाया था, लेकिन कई बार फाटक बंद होने के कारण यहां जाम की स्थिति बनती थी। इस वजह से राहगीर इस अंडर ब्रिज का उपयोग करने लगे थे। जानकारी के अनुसार यहां पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने जा रहा है। इसके टेंडर भी हो चुके हैं, जल्द इसका काम शुरू होगा। वहीं, इसकी चौड़ाई भी ज्यादा रहेगी ताकि आसानी से वाहन निकल सकें।
बारिश में बंद हो जाता है रास्ता
बारिश में हर साल इस अंडर ब्रिज के अंदर तीन फीट पानी भरता है। एेसे में इस अंडर ब्रिज से आवागमन बंद हो जाता है। पानी निकलने के बाद ही लोग इस रास्ते का उपयोग कर पाते हैं। हालांकि अंडर ब्रिज बन जाने के बाद बारिश में यही स्थिति बनेगी। यदि यह रास्ता आम लोगों के लिए खोला जाता है तो बारिश में यही स्थिति बनेगी।

अंडर ब्रिज सिर्फ पानी निकासी के लिए बनाई गई व्यवस्था थी, लेकिन इसका उपयोग राहगीर कर रहे हैं। बारिश में पानी भरने से रास्ता बंद हो जाता है। २४ नंबर फाटक ही ट्रैफिक के लिए है, जिस पर अंडर ब्रिज बनना है। - राजा राम झा, इंजार्च थर्ड लाइन