
Railway worker murdered due to enmity
बीना. गणेश वार्ड में रविवार की शाम सरेआम एक रेलवे कर्मचारी की युवक ने पीठ में चाकू घोंप कर हत्या कर दी। हत्या का कारण एक माह पहले हुआ मामूली विवाद बताया जा रहा है। इस घटना से वार्ड में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार संदीप पिता अशोक यादव (३३) वर्ष निवासी गणेश वार्ड बाजार से लौटकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में चिराग यादव दुकान पर बैठा हुआ था और उसने एक माह पूर्व हुए मामूली विवाद को लेकर संदीप को रोककर गाली-गलौज शुरू कर दीं। इसी बीच वह चाकू लेकर आया और पीठ पर वार कर दिए। परिवार के लोगों को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की चाची अनीता यादव ने बताया कि संदीप का भाई शिवम उसे बचाने पहुंचा, तो उसपर हमला कर दिया था, जिससे जमीन पर गिर गया था। साथ ही चाचा हरीसिंह यादव जब बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उनके हाथ में भी चाकू लग गया। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
एक माह पहले हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि संदीप की शादी एक माह पूर्व हुई थी। घटना की जानकारी लगते ही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। साथ ही मां सहित परिवार के अन्य लोग भी सदमे में हैं।
कर रहे हैं तलाश
कुछ दिनों पूर्व दोनों के बीच मामूली विवाद हुआ था, उसी विवाद के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।
कमल निगवाल, थाना प्रभारी, बीना
Published on:
18 Jun 2023 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
