12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बनाने में फेल कंपनी का रेलवे ने टेंडर किया निरस्त

खबर का असर: गंदगी से यात्रियों का खड़ा होना था मुश्किल, इंप्रेस्ट से कराया जा रहा सफाई कार्य

less than 1 minute read
Google source verification
इस तरह पसरी थी एप्रोन पर गंदगी

इस तरह पसरी थी एप्रोन पर गंदगी

बीना. प्रदेश के बड़े रेलवे जंक्शन में शामिल बीना स्टेशन की साफ-सफाई में लापरवाही बरतना कंपनी को महंगा पड़ गया। रेलवे ने सफाई ठेका रवि सिक्युरिटी कंपनी को दिया था, जिनके द्वारा सही तरीके से सफाई कार्य नहीं कराने, समय पर कर्मचारियों का वेतन नहीं देने सहित अन्य शिकायतों के बाद रेलवे ने कंपनी का ठेका निरस्त कर दिया है। इससे पहले ठेकेदार को रेलवे कई बार चेतावनी दे चुकी थी। बावजूद इसके काम में लापरवाही की जा रही थी, जिससे स्टेशन की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। मामले में अब रेलवे ने ठेका निरस्त कर दिया है और नए ठेके के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है।
यहां हर महीने सफाई कर्मचारियों को वेतन भुगतान में लापरवाही की वजह से हड़ताल की जा रही थी और इसके चलते जंक्शन की सफाई व्यवस्था गड़बड़ा गई थी। एचआइ सुधीर साहू ने बताया कि रेलवे ने सफाई कंपनी का ठेका निरस्त कर दिया है, जिससे अब रेलवे खुद इंप्रेस्ट पर काम करवा रही है।
तीन से चार माह का वेतन अटका
रेलवे स्टेशन पर सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि कई कर्मचारियों का महीनों से वेतन भुगतान अटका हुआ है। दीपावली, दशहरा, नवरात्र सहित अन्य मुख्य त्यौहारों पर भी समय पर वेतन नहीं दिया जाता था और कर्मचारियों द्वारा हमेशा ही काम बंद करके हड़ताल कर दी जाती थी। पिछले महीने भी इसी तरह के हालात बने थे।
सफाई कार्य में लगे थे 50 से ज्यादा कर्मचारी
जिस कंपनी ने स्टेशन की साफ -सफाई का ठेका लिया था और 50 से ज्यादा कर्मचारी को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, रेलवे ट्रैक की सफाई करते थे। ठेका निरस्त होने के बाद रेलवे अब इनमें से आधे कर्मचारियों से इंप्रेस्ट के आधार पर काम कराके वेतन का भुगतान कर रही है।