
summer holidays: रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें अलग-अलग रुटों पर चलाई जा रही हैं। रेलवे ने अपील की है कि यात्री इन ट्रेनों की जानकारी आरक्षण पोर्टल या नजदीकी रेलवे स्टेशन से प्राप्त करें और समय से टिकट आरक्षित कर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संत्रागाछी-अजमेर के बीच ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 08611/08612 नंबर के साथ तीन-तीन ट्रिप में चलेगी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, यह ट्रेन संत्रागाछी से अजमेर की ओर 7 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को रात 7:55 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मालखेड़ी, अशोकनगर, गुना और रुठियाई जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन रात 9:25 बजे अजमेर पहुंचेगी।
वहीं, वापसी यात्रा के लिए 08612 अजमेर-संत्रागाछी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 10 अप्रैल से 24 अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार को रात 11:40 बजे अजमेर स्टेशन से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 2:30 बजे संत्रागाछी पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 40 से अधिक स्टेशनों पर रुकते हुए यात्रा करेगी, जिसमें खडगपुर, टाटानगर, रांची, कटनी, सागर, बूंदी, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।
रेलवे ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मदार जंक्शन और रांची के बीच भी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 09619 मदार-रांची स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से 29 जून तक हर रविवार को मदार स्टेशन से दोपहर 1:50 बजे चलेगी। यह ट्रेन भीड़भाड़ से राहत देते हुए यात्रियों को अगले दिन रात 9:25 बजे रांची स्टेशन तक पहुंचाएगी।
इसी तरह, 09620 रांची-मदार स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार रात 11:55 बजे रांची से चलेगी और तीसरे दिन सुबह 9:00 बजे मदार पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों ओर की यात्रा में 35 से अधिक स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें जयपुर, सवाई माधोपुर, बारां, गुना, सागर, सिंगरौली, चोपन, गढ़वा रोड, लोहरदगा और टोरी जैसे महत्वपूर्ण स्टॉप शामिल हैं।
रेलवे ने इन ट्रेनों की घोषणा कर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है, विशेषकर गर्मी की छुट्टियों में जब ट्रेनों में भारी भीड़ होती है। ये स्पेशल ट्रेनें न केवल यात्रियों के लिए आरामदायक सफर का माध्यम बनेंगी, बल्कि दूर-दराज के कस्बों और शहरों को भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।
Published on:
10 Apr 2025 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
