28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस क्षेत्र से बिछेगी पाइपलाइन तब बुझेगी प्यास

चौबीस घंटे सातों दिन वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट का मामला, शहर से वापस उठेगी पाइपलाइन, नया सर्वे शुरू, मकरोनिया नपा क्षेत्र में बिछाई जानी है पाइपलाइन

less than 1 minute read
Google source verification
Rajghat Water Pipeline

इस क्षेत्र से बिछेगी पाइपलाइन तब बुझेगी प्यास

सागर. एशियन डवलपमेंट बैंक की सहायता से मकरोनिया को बिछाई जाने वाली 600 एमएम की पाइपलाइन का रूट तय हो गया है। राजघाट बांध से डुगडुगी पहाड़ी तक सागर और मकरोनिया के लिए एक ही पाइपलाइन आएगी और फिर वहां से मकरोनिया के लिए पथरियाजाट होते हुए पाइपलाइन बिछाई जाएगी। पूर्व में प्रोजेक्ट पर काम करने वाली एजेंसी ने सर्वे के बाद डुगडुगी पहाड़ी से तिली, तहसीली, सिविल लाइन होते पाइपलाइन विस्तार का काम शुरू कर दिया था लेकिन नगर निगम प्रशासन की आपत्ति के बाद अब पूरी प्लानिंग बदल गई है।

सर्वे का काम शुरू
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के एसई अशोक राय ने बताया कि प्रोजेक्ट पर काम करने वाली टाटा कंपनी ने डुगडुगी पहाड़ी से पथरियाजाट होते हुए मकरोनिया के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। इसके साथ ही एजेंसी द्वारा जो पाइपलाइन बुलाई जा रही है वह उसी मार्ग पर डलवा रहे हैं। राय ने बताया कि डीपीआर के आधार पर एजेंसी ने अपने स्तर पर सर्वे कार्य किया था और उन्हें तिली, तहसीली, सिविल लाइन वाला मार्ग सुविधाजनक लगने के कारण पाइपलाइन डालने का काम शुरू कर दिया था।

शहर से वापस उठेगी पाइपलाइन
मकरोनिया नपा क्षेत्र के लिए पाइपलाइन पहुंचाने के लिए एजेंसी ने सैकड़ों की संख्या में 600 एमएम के बड़े पाइप सड़क के किनारे उतार दिए थे। नेटवर्क विस्तार का रूट बदल जाने के कारण अब एजेंसी शहर में डले सारे पाइप वापस उठाएगी। बताया जा रहा है कि डुगडुगी पहाड़ी से मकरोनिया नगरपालिका कार्यालय के पास स्थित ओवरहेड टैंक तक पाइपलाइन बिछेगी।

फैक्ट फाइल
- 20 दिनों से डाली जा रही थी पाइपलाइन
- 500 से ज्यादा पाइपों की खैप सड़कों के पास है डली
- 3 दिन पहले ली गई आपत्ति के बाद बदला रूट