16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ माह में दूसरी बार राज्यरानी एक्सप्रेस का इंजन फेल, डेढ़ घंटे खड़ी रही ट्रेन

टेक्निकल समस्या आने पर ट्रेन मेनलाइन में भी खड़ी हो गई। आनन-फानन में बीना रेलवे स्टेशन से दूसरा इंजन मंगाया गया लेकिन तब तक करीब डेढ़ घंटा बीत गया और यात्री परेशान रहे।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Feb 09, 2025

sagar

sagar

दमोह से भोपाल के बीच चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस का इंजन पिछले आठ माह में दूसरी बार फेल हो गया। शनिवार की सुबह सागर रेलवे स्टेशन पर 8 मिनट देरी से आई 22162 राज्यरानी एक्सप्रेस जब भोपाल के लिए रवाना हुई तो खुरई रेलवे स्टेशन आने के पहले ईशुरवारा रेलवे स्टेशन के पास उसका इंजन फेल हो गया। टेक्निकल समस्या आने पर ट्रेन मेनलाइन में भी खड़ी हो गई। आनन-फानन में बीना रेलवे स्टेशन से दूसरा इंजन मंगाया गया लेकिन तब तक करीब डेढ़ घंटा बीत गया और यात्री परेशान रहे।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दमोह से भोपाल जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस सागर रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.40 की जगह 6.48 पर आई, 8 मिनट स्टेशन पर रुकने के बाद वह अगले स्टेशन खुरई के लिए रवाना हो गई। 7.23 बजे ट्रेन को खुरई स्टेशन पहुंचना था, उसके पहले सागर से 25 किमी दूर ईशुरवारा स्टेशन के पास ट्रेन का इंजन फेल हो गया और ट्रेन मुख्य लाइन में ही खड़ी हो गई। राज्यरानी के 6 जनरल व 6 स्लीपर कोच में अच्छी खासी भीड़ थी।
ईशुरवारा रेलवे स्टेशन पर सुबह 7.20 से 8.50 बजे तक ट्रेन खड़ी रही, जिन यात्रियों को भोपाल जाकर वापस इसी ट्रेन से लौटना था, उन्हें परेशानी हुई। यह ट्रेन 10.45 की जगह दोपहर 12.16 बजे भोपाल पहुंची और ऑफिस कार्य के लिए गए यात्रियों को ज्यादा दिक्कतें हुईं। भोपाल से यह ट्रेन शाम को 5.55 बजे रहती है, लिहाजा कई यात्री अप डाउन भी करते हैं।
इसके पहले जून 2024 में भोपाल से दमोह जा रही 22161 राज्यरानी एक्सप्रेस का बीना स्टेशन से चलने के एक किलोमीटर बाद इंजन फेल हो गया था। उस समय भी बीना स्टेशन से दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को मालखेड़ी स्टेशन तक ले जाया गया, जहां पर इंजन बदलकर ट्रेन को दमोह के लिए रवाना किया गया था और ट्रेन डेढ़ घंटे लेट हुई थी।