. कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। पहली बार सभी कोर्स में एक साथ एडमिशन होंगे। 15 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है, जो 30 मई तक चलेगी।
जिले के 21 शासकीय कॉलेज सहित निजी कॉलेज में दाखिला करा सकेंगे छात्र-छात्राएं
सागर . कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। पहली बार सभी कोर्स में एक साथ एडमिशन होंगे। 15 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है, जो 30 मई तक चलेगी। जिन छात्रों को बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे यूजी तथा एमए, एमकॉम, एमएससी जैसे पीजी कोर्स में प्रवेश चाहिए, वे रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इस बार मोबाइल एप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन होंगे और कियोस्क सेंटर पर भी सुविधा रहेगी। बीएड-एमएड व बीपीएड एमपीएड में भी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन साथ ही शुरू होंगे। इधर, एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बीबीए-बीसीए को उच्च शिक्षा विभाग की एडमिशन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। यह कोर्स अब डीईटी का हिस्सा होंगे। इनकी एडमिशन काउंसलिंग एमबीए के साथ अलग से होगी।
एडमिशन के लिए कराए रजिस्ट्रेशन
सीबीएसई, एमपी बोर्ड 12 वीं के रिजल्ट आ चुके हैं। जो छात्र सीयूईटी या अन्य प्रवेश परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें भी यहां रजिस्ट्रेशन जरूर करवाना चाहिए। प्राचार्य एसी जैन ने बताया कि छात्रों के पास प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज मकरोनिया, एक्सीलेंस गल्र्स कॉलेज, आर्ट्स एंड कामर्स कॉलेज सहित अन्य कॉलेज में छात्र-छात्राएं एडमिशन करा सकते हैं। शासकीय कॉलेजों के साथ बेहतर रैंक वाले अनुदान प्राप्त व निजी कॉलेजों के भी विकल्प हैं। उन्होंने बताया कि यदि सीयूईटी व अन्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्र-छात्राओं को दाखिला नहीं मिला तो इन कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
पंजीयन शुल्क भी हुआ कम
एनसीटीई पाठ्यक्रमों में पहले पंजीयन शुल्क 250 रुपए था, सामान्य पाठ्यक्रमों में 150 रुपए पंजीयन शुल्क एवं 50 रुपए पोर्टल शुल्क था। इस तरह एनसीटीई पाठ्यक्रम में पंजीयन कराने के लिए छात्रों को 300 रुपए खर्च करने होते थे, जबकि सामान्य कोर्स के लिए 200 रुपए चुकाना होता था, लेकिन इस बार दोनों पाठ्यक्रमों में पंजीयन शुल्क घटाकर 100 रुपए किया गया है। प्रथम चरण में छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऐसी चलेगी प्रक्रिया
पहला चरण- 15 मई से 30 तक होंगे रजिस्ट्रेशन
- 16 से 31 मई तक होगा दस्तावेजों को सत्यापन।
- 5 जून को आएगी एडमिशन की पहली सूची।
दूसरे चरण की प्रक्रिया
- 7 से 13 जून तक रजिस्ट्रेशन- 8 से 14 जून तक सत्यापन।-
19 जून को आएगी सूची।
संभाग में शासकीय कॉलेज की संख्या
सागर - 21
दमोह - 8
टीकमगढ़ -8
छतरपुर - 12
पन्ना - 10
निवाड़ी - 3