
संभागीय समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक में संभागायुक्त अनिल सुचारी ने दिए निर्देश
सागर. संभाग के अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ बिजली की आपूर्ति बहाल करें। छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में अतिवृष्टि होने के कारण बिजली के खंभे गिरने और ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। उर्जा विभाग के अधिकारी दोनों जिलों के प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर तत्काल बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश संभागायुक्त अनिल सुचारी ने समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने संभाग में वर्षा काल में सड़कों की स्थिति की जिलेवार समीक्षा की और कहा कि क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत की जाए व मुख्य सड़कों से पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। केन-बेतवा लिंक परियोजना के प्रभावितों को मुआवजे के वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाए गए खेत तालाब, खेल मैदान, उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए। उन्होंने कहा कि दमोह जिले के प्रवास के दौरान खेत तालाब योजना के तालाबों का निरीक्षण किया था, जिनकी गुणवत्ता ठीक नहीं थी। उन्होंने अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि वह गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्यों की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
Published on:
15 Jul 2025 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
