
Sagar Hui Shift, the manufacturing arm of the power company, also has to go for small work
बीना. पंद्रह महीनों की कमलनाथ सरकार में लिया गया एक निर्णय हजारों किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, पिछली सरकार ने बीना उपसंभाग में स्थित बिजली कंपनी की निर्माण शाखा के लिए सागर शिफ्ट कर दिया है। जिस बजह से हजारों किसानों के लिए छोटे से काम के लिए भी सागर तक जाना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर ठेकेदारों के लिए भी बिल सहित अन्य कार्यों के लिए सागर जाना पड़ता है। सूत्रों ने बताया कि सरकार के लिए अधिकारियों ने इस ऑफिस की जरूरत न होने के बारे में पत्र लिखा था, लेकिन यह निर्णय आज कई लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। गौरतलब है कि बिजली कंपनी में बीना के लिए उपसंभाग का दर्जा है जहां पर कई वर्षों से बिजली विभाग की निर्माण शाखा(एसटीसी) थी। यहां से किसानों के लिए नई बिजली लाइन लगवाने, किसान अनुदान के कामों को पूरा कराने व बिजली खंभा टूटने या तार टूटने सहित अन्य जरूरत पडऩे पर कोई भी नया कार्य एसटीसी शाखा द्वारा ही किया जाता है, लेकिन अब कोई भी कार्य बीना से नहीं होगा इसके लिए लोगों को सागर जाना पड़ रहा है, पिछले दिनों तेज हवा से खंभा आदि टूटने पर लोगों को इसके लिए पहले ओएंडएम शाखा में आवेदन करना पड़ा इसके बाद सागर जाकर आवेदन देकर काम कराना पड़ रहा है, जिस कारण जगहों पर अभी भी काम पूरे नहीं हो सके हैं।
सैकड़ों गांव के लोग हो रहे परेशान
एसटीसी ऑफिस के अंतर्गत बीना ब्लॉक, खुरई ब्लॉक व मालथौन ब्लॉक के सभी गांव आते थे जो कुछ किलोमीटर की दूरी तय करके ऑफिस आ जाते थे, लेकिन अब इन ब्लॉक के करीब ८ सौ से ज्यादा गांव के लोगों को सागर जाना पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों की भूमिका ठीक नहीं होने के कारण ही ऑफिस को शिफ्ट कर दिया गया है।
फिर कराएंगे शुरू
बिजली कंपनी द्वारा बीना से बंद कराए गए एसटीसी ऑफिस के लिए जल्द ही शुरू कराएंगे। ताकि किसानों के लिए परेशान होकर सागर तक न जाना पड़े।
महेश राय, विधायक
Published on:
18 Jul 2020 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
