23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्व वसूली में सागर प्रदेश में तीसरे नंबर पर, 129 प्रतिशत ज्यादा वसूली की

सागर. वित्तीय वर्ष-2024-25 में राजस्व वसूली के लिए सभी जिलों का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। इसके तहत कलेक्टर संदीप जीआर के समय में पूर्व लक्ष्य से अधिक 129 प्रतिशत वसूली की गई है, जिससे सागर जिले को मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि 30 मार्च 2025 तक […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर. वित्तीय वर्ष-2024-25 में राजस्व वसूली के लिए सभी जिलों का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। इसके तहत कलेक्टर संदीप जीआर के समय में पूर्व लक्ष्य से अधिक 129 प्रतिशत वसूली की गई है, जिससे सागर जिले को मध्यप्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि 30 मार्च 2025 तक और भी राजस्व वसूली की जाएगी और जो बड़े बकायादार हैं, उनके नाम सार्वजनिक कर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी राजस्व जमा करने वालों से अपील की है कि सभी अपना-अपना बकाया राजस्व 30 मार्च के पूर्व जमा करें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सागर जिले को 2024-25 के लिए 44 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें भू-राजस्व, डायवर्सन कर, शाला कर, पंचायत कर, भू-भाटक, अर्थदंड समेत अन्य प्रकार के राजस्व कर जमा किया जाना थे, जिसके तहत सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित कर अभियान चलाया गया और अभी तक 56.79 करोड़ का भू-राजस्व जमा किया गया।एक दिन में 2 लाख से अधिक की राजस्व वसूलीजिले में जिला प्रशासन ने बकाया राजस्व वसूली के लिए शुक्रवार अभियान शुरू किया। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर जिले में राजस्व वसूली अभियान के पहले दिन ही सागर अनुविभागीय अधिकारी अदिति यादव, तहसीलदार सपना तिवारी, नायब तहसीलदार ऋतु राय ने सागर अनुविभाग के तहत बड़े-बड़े बकायदाओं से संपर्क किया और उनके कार्यालय में जाकर राजस्व वसूली के रूप में दो लाख से अधिक की राशि जमा कराई। अभियान के तहत ग्राम राजौआ स्थित मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया और डायवर्सन की शेष वसूली राशि 63 हजार जमा कराई गई। एजुकेशनल सोसायटी पथरिया हाट से 95759 और रविंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार जैन से 75362 रुपए की डायवर्सन वसूली की गई।