
sagar
बारिश और ओलावृष्टि के बाद अचानक से गर्मी का कहर शुरू हो गया है। पिछले दो दिन से सूरज आग उगल रहा है और बुंदेलखंड के शहर भट्टी के जैसे तप रहे हैं। प्रदेश के सबसे ज्यादा तापमान वाले टॉप-5 शहरों सागर चौथे नंबर पर है, तो वहीं संभाग के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। पिछले पांच दिनों में सागर का अधिकतम तापमान 8.3 डिग्री उछलकर सोमवार को 42.6 पर पहुंच गया, तो वहीं न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री बढ़कर 26 पर पहुंच गया है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। तापमान बढ़ने से लू की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग ने बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।
गर्मी व लू से बचाव के लिए खूब पानी पिएं और खाली पेट न रहें।
शराब व चाय-कॉफी के अधिक सेवन से बचें।
ठंडे पानी से नहाएं, दिन में 12 से 4 बजे के बीच बाहर जाने से बचें।
सर ढकें व हल्के रंग के ढीले व पूरी बांह के कपड़े पहने।
बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़े।
धूप में निकलने से पहले कम से कम दो गिलास पानी अवश्य पिएं।
ओआरएस का घोल, नारियल पानी, छाछ, नींबू पानी, फलों का रस आदि का सेवन करें।
दिन, अधिकतम, न्यूनतम
गुरुवार, 34.3, 18.5
शुक्रवार, 37.6, 22.4
शनिवार, 40, 23.3
रविवार, 41, 24.5
सोमवार, 42.6, 26
सागर 26
धार 25.8
खंडवा 25.4
खरगौन 24.6
रतलाम 23.5
नर्मदापुरम 44.3
रतलाम 44
गुना 43
सागर 42.6
धार 42.4
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
सागर, 42.6, 26
खजुराहो, 42, 19
दमोह, 42, 21.5
टीकमगढ़, 41.5, 20.2
नौगांव, 40.1, 19
Published on:
08 Apr 2025 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
