
sagar
जूडो में स्टेट, नेशनल के साथ इंटरनेशन प्रतियोगिताओं में कई मेडल प्राप्त कर चुकी सागर की बेटी यामिनी मौर्य का नाम विक्रम अवाॅर्ड-2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है। पुरानी सदर निवासी यामिनी के पिता हरिओम मौर्य ने बताया कि बेटी ने 2008 में चौथी की पढ़ाई के दौरान जूडो की शुरूआत की थी। पिछले कुछ समय से वह कर्नाटक के बेल्लारी जिला स्थित प्रशिक्षण केंद्र में तैयारी कर रही है।
शुरूआती दौर में प्रशिक्षक रहे दीपक कुमार ने बताया कि यामिनी सबसे पहले सब जूनियर खेलने ग्वालियर गई थी और पहली बार में ही उसने पदक हासिल किया। इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। शुरूआत के पांच साल बाद ही 2013 में उसे एकलव्य अवाॅर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा कई स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक उसने जीते हैं।
31वें वल्र्ड यूनिवर्सिटी में 57 किग्रा कैटेगिरी में कांस्य पदक।
2022 व 2023 में नेशनल में स्वर्ण पदक।
एशियन गेम्स में 2 कांस्य पदक।
जूनियन कॉमन वेल्थ में स्वर्ण पदक।
Published on:
04 Apr 2025 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
