
सहारा इंडिया ने नहीं भरा डायवर्शन शुल्क, आज होगी जमीन की खुली नीलामी
सागर. सहारा इंडिया व साथी फम्र्स द्वारा डायवर्शन शुल्क व ब्याज की राशि जमा न करने के चलते राजस्व विभाग पहले ही उनकी जमीन कुर्क कर चुका है, इसके बाद भी वे बकाया राशि जमा करने तैयार नहीं है। यही कारण है कि राजस्व विभाग शुक्रवार को सुबह 11 बजे से पुराने कलेक्ट्रेट स्थित सागर तहसीलदार कार्यालय में जमीन की खुली नीलामी शुरू कर दी जाएगी। हालही में सागर तहसीलदार कोर्ट ने अंतिम सूचना जारी करते हुए 20 मार्च के पहले राशि जमा करने का समय दिया था, लेकिन इस बीच भी सहारा इंडिया ने राशि जमा नहीं की है। राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सहारा इंडिया व अन्य फम्र्स से जुड़े लोग तहसीलदार कोर्ट के आदेश पर स्टे की मांग को लेकर हाइकोर्ट भी पहुंचे थे, लेकिन वहां से भी उनकी अपील खारिज कर दी गई। इसके बाद फम्र्स से जुड़े लोग राजस्व विभाग के अधिकारियों से भी मिले, लेकिन दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं हो सका है।
7 मार्च को जारी की थी सूचना
राजस्व विभाग के अनुसार सागर-भोपाल नेशनल हाइवे पर लेहदरा मौजा के पटवारी हल्का नंबर 50 में 40.41 हेक्टेयर (लगभग 100 एकड़) जमीन मुंबई की 10 अलग-अलग फम्र्स के नाम से रेकार्ड में दर्ज है। इन सभी फम्र्स पर 1.80 करोड़ रुपए डायवर्सन शुल्क व ब्याज की राशि बकाया है। बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी जब फम्र्स ने बकाया राशि जमा नहीं की तो राजस्व विभाग ने जमीन की कुर्की कर ली थी। इसके बाद सागर तहसीलदार कोर्ट ने 7 मार्च को उद्घोषणा जारी करते हुए संस्थाओं को 20 मार्च के पहले राशि जमा करने का समय दिया था।
हाइवे किनारे प्रस्तावित है हाउसिंग प्रोजेक्ट
सागर-भोपाल नेशनल हाइवे पर लेहदरा गांव के पास सहारा इंडिया का हाउसिंग प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। सहारा ने दो दशक पहले अलग-अलग 10 फम्र्स के नाम से यहां आसपास के किसानों की 100 एकड़ जमीन खरीदी थी। शुरूआती दिनों में तो बड़ी तेजी के साथ काम चला और कुछ ही दिनों में पूरी जमीन पर फेंसिंग कराकर डायवर्सन भी करा दिया, लेकिन इसके बाद कोई डेवलपमेंट नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार लेहदार के पास खरीदी जमीन पर सहारा सिटी बसाने का प्लान था, लेकिन फिलहाल वह अधर में है।
आज होगी नीलामी
सहारा इंडिया को जो समय दिया था उसमें उन्होंने डायवर्शन शुल्क व ब्याज की राशि जमा नहीं की है। हमने पूरी तैयारी कर ली है और शुक्रवार सुबह 11 बजे से कार्यालय परिसर में कुर्क की गई जमीन की खुली नीलामी शुरू होगी।
डॉ. नरेंद्र बाबू यादव, तहसीलदार, सागर
Published on:
20 Mar 2020 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
