
संजय ड्राइव के पुल में आई दरार,पाइप का जोड़ अपने स्थान से खिसक गया
सागर. पुराने शहर से तिली, गोपालगंज क्षेत्र को जोडऩे वाली संजय ड्राइव खतरे में आ गई है। ड्राइव पर बने पुल में करीब चार इंच की बड़ी दरार दिखने लगी है। यह दरार पुल पर से भारी वाहनों के गुजरने के कारण आई है।
डी-सिल्टिंग के समय मलबे से भरे बड़े-बड़े डंपर पुल से गुजरे थे। यही वजह है कि पुल में अचानक दरार आ गई है। इतना ही नहीं चैतन्य हॉस्पिटल से बाघराज की ओर जाने पर बाईं ओर पुल मिट्टी भी छोडऩे लगा है और करीब चार फीट से ज्यादा क्षेत्र में कटाव है।
पुल के बाहरी हिस्से पर एक पाइपलाइन बिछी है, जो सही तरीके से लगाई गई थी, लेकिन पुल में ४ इंच की दरार आने के कारण दो पाइपों का जोड़ खिसक गया है। संजय ड्राइव क्षेत्र में सुबह-शाम टहलने जाने वाले लोगों की मानें तो पुल पर कुछ दिन पहले से ही दरार दिख रही है। करीब दो महीने पहले तक एेसी स्थिति नहीं थी।
अब ननि के खाते में ही आ गई है सड़क
पांच महीने पहले तक संजय ड्राइव की सड़क पीडब्ल्यूडी के तहत आती थी, लेकिन अब यह नगर निगम प्रशासन के हैंडओवर हो चुकी है। पुल को लेकर यदि कोई भी अव्यवस्था खड़ी होती है तो उसकी जिम्मेदारी अब निगम प्रशासन की ही रहेगी। आम आदमी पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. स्वदीप श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने कई लोगों से चर्चा की है। पुल से डी-सिल्टिंग के दौरान भारी वाहनों को निकाला गया था, जिसके कारण यह धंसक गया है और आधा इंच की दरार सीधे चार इंच पर पहुंच गई है। इस अव्यवस्था को सुधारने के लिए यदि प्रयास नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में स्थित और खराब होगी।
संजय ड्राइव के पुल का टेक्नीकल टीम से निरीक्षण कराते हैं। हालांकि यह सड़क नगर निगम को करीब छह महीने पहले ही मिली है। एेसा फॉल्ट आ रहा है तो निश्चित रूप से बारिश के मौसम
में ही अस्थाई सुधार कार्य करवाना पड़ेगा। -अभय दरे, महापौर
Published on:
12 Jul 2018 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
