
Sanjay drive road
सागर. संजय ड्राइव के पुल से कनेरादेव पुल तक सड़क निर्माण के कार्य में बड़े स्तर पर लापरवाही और फर्जीवाड़ा किए जाने की आशंका है। नगर निगम के जिम्मेदार इस सड़क को बनाने के लिए इतने ज्यादा लालायत हैं कि उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाली रिटेनिंग वॉल को भी अनदेखा कर दिया है और सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया है। कनेरोदव नहर में सड़क के किनारे रिटेरिंग वॉल का निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया जाना है। यह बात जानते हुए भी जिम्मेदारों ने यह काम पूरा होने का इंतजार नहीं किया और 7 मीटर चौड़ी सड़क को खास वजह से 4 मीटर बनाने के लिए संबंधित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया। महापौर अभय दरे ने बताया कि सड़क को 6 मीटर चौड़ा ही बनाना चाह रहे हैं लेकिन रिटेनिंग वॉल न बनने के कारण यह मजबूरी में निर्णय लेना पड़ा था। उन्होंने कहा कि अब कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक को इस मामले में पत्र लिखा है कि वे जल्द ही स्मार्ट सिटी योजना के तहत रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य करवाएं ताकि यह सड़क सही तरीके से बन सके।
बड़ा सवाल: आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों
पीडब्ल्यूडी ने करीब दो साल पहले संजय ड्राइव और तहसीली वाली सड़क को नगर निगम के हैंडओवर किया था। इस सड़क में तभी से बड़ी संख्या में बड़े-बड़े गड्ढे हैं फिर भी निगम के जिम्मेदारों ने इनको भरने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। अब जब कनेरादेव नहर की रिटेनिंग वॉल का काम शुरू होने वाला है तो खासतौर पर नेता शहरवासियों की असुविधा का हवाला देकर जल्दबाजी दिखा रहे हैं। विशेषज्ञों की माने तो यदि नेता कुछ दिन के लिए संजय ड्राइव का काम रोक लें और अभी सिर्फ पेंचवर्क करा लें तो यह सड़क 4 मीटर की जगह सीधे 6 मीटर चौड़ी बन सकती है। रिटेनिंग वॉल न होने के कारण ही सड़क को वर्तमान में करीब 4 मीटर चौड़ा भी बनाया जा रहा है।
शेष सड़क स्मार्ट सिटी से बनाई जाए
महापौर दरे ने कहा कि नगर निगम के पास पैसों की कमी है इसलिए इस टेंडर को 1.60 करोड़ की जगह एक करोड़ में किया गया है। संजय ड्राइव के पुल से चैतन्य हॉस्पिटल की शेष सड़क भी स्मार्ट सिटी में बनाई जाए। उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीनों में मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत एक भी रुपया नहीं मिला है जिसके कारण शहर के कई विकास कार्य रुके हुए हैं।
Published on:
16 Sept 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
