10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एेसा प्रदर्शन करें कि चयनकर्ता टीम में लेने मजबूर हो- जगदाले

मुख्य अतिथि संजय जगदाले और अंतरराष्ट्रीय अंपायर सुधीर असननी ने खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत

2 min read
Google source verification
Sanjay Jagdale International umpire Sudhir Asneni sponsored the player

Sanjay Jagdale International umpire Sudhir Asneni sponsored the player

सागर. सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार एवं सम्मान समारोह मंगलवार को एमपीसीए मैदान के पवेलियन ब्लॉक में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व बीसीसीआई सचिव और पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता एमपीसीए के डायरेक्टर संजय जगदाले और विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर सुधीर असनानी थे। संजय जगदाले ने खिलाडिय़ों के बारे में बताया कि उन्हें कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। जबकि ऐसा प्रदर्शन करना चाहिए कि चयनकर्ता उन्हें टीम लेने के लिए मजबूर हो जाए। उन्होंने का कि सागर में क्रिकेट के लिए जितना भी डेवलपमेंट हुआ है, उसका पूरा श्रेय यहां के सचिव फारूक खान और उनकी टीम को जाता है। वहीं सुधीर असनानी ने खिलाडिय़ों से कहा कि आप क्रिकेट में जितना पसीना बहाओगे उसका फल उससे दोगुना मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सागर डिवीजन के अध्यक्ष प्रदीप लारिया ने खिलाडिय़ों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
इन खिलाडि़यों का हुआ सम्मान: सागर डिवीजन के वह खिलाड़ी जिन्होंने बीसीसीआई के टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश की टीम में चयनित खिलाडिय़ों ने एमपीसीए के टूर्नामेंटो में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑल राउंड परफॉर्मेंस एवं अंतर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और आल राउंड परफॉर्मेंस करने वाले खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सागर डिवीजन ने अपने अंपायरों और स्कोरर एवं पूरे ग्राउंड स्टाफ को भी पुरस्कृत किया। सागर संभाग में आने वाले जिलों में से इंसेंटिव स्कीम के तहत दमोह जिले को विजेता और और टीकमगढ़ जिले को उप विजेता का पुरस्कार दिया गया।

सागर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन का पुरस्कार एवं सम्मान समारोह

गल्र्स टीम में सिलेक्शन होने पर सम्मान
एमपीसीए द्वारा पहली बार आयोजित अंडर-16 गल्र्स टूर्नामेंट में दमोह जिले की छवि अठिया ने सागर डिवीजन का प्रतिनिधित्व करते टूर्नामेंट में उज्जैन के खिलाफ शतक लगते हुए प्रदेश की गल्र्स अंडर-16 टीम में जगह बनाने वाली संभाग की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया। इसके लिए छवि को और कोच रोहित आठिया को भी एसोसिएशन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में एसोसिएशन केपदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप लारिया ने संजय जगदाले को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं चेयरमैन केएस पित्रे ने सुधीर असनानी का सम्मान किया।