
saral samadhan yojana Power company state government
सागर. बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सरल व समाधान योजना अब बिजली कंपनी के लिए मुसीबत बनती नजर आ रही है। जिले की बात करें तो २.५ लाख से ज्यादा को अब तक समाधान योजना के तहत लाभ मिल चुका है और इन पर बकाया करीब सवा सौ करोड़ के बिजली बिल की राशि माफ भी कर दी है, लेकिन अभी भी माफी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन बिजली कंपनी के दफ्तरों में सरल व समाधान योजना को लेकर सैकड़ों उपभोक्ताओं के आवेदन पहुंच रहे हैं।
कंपनी की सूत्रों की माने तो अब तक लाभ ले चुके उपभोक्ताओं में हजारों अपात्रों को भी लाभ मिल गया है।
हालांकि यह बात तय मानी जा रही है कि कुछ समय में योजनाओं का लाभ ले चुके सभी उपभोक्ताओं की एक-एक कर जांच शुरू की जाएगी और यदि अपात्र पाए गए तो उनका असंगठित श्रमिक का पंजीयन तो रद्द होगा ही साथ ही बिजली कंपनी माफ की गई राशि ब्याज के साथ वसूली कर
सकती है।
2.05 लाख हुए पंजीकृत
बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी छह डिवीजन में सरल (दो सौ रुपए प्रतिमाह बिल) योजना में अब तक 2 लाख पांच हजार उपभोक्ता पंजीकृत हो चुके हैं। इसमें भी पूरी तरह से फर्जीवाड़ा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस बात का खुलासा भी पत्रिका हालही में कर चुकी है। जब दो सौ रुपए योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं के 25-30 हजार रुपए के बिजली बिल जारी हुए थे।
फैक्ट फाइल
3.65 कुल घरेलू उपभोक्ता
जिले में
3.39 उपभोक्ता एक किलो वाट से कम लोड वाले
2.5 ने लिया समाधान
योजना का लाभ
1.25 करोड़ रुपए हुई बकाया राशि
2.05 लाख ने लिया
सरल का लाभ
4.25 करोड़ मिली बीते दो
माह में सब्सिडी
नगरीय निकाय व पंचायतों ने जिन उपभोक्ताओं के असंगठित श्रमिक के पंजीयन किए हैं, बिजली कंपनी को उनको लाभ देना होगा। अपात्रों के लाभ लेने की आशंका है, इनकी जांच की जाएगी और निकायों को पंजीयन रद्द करने के लिए पत्राचार किया जाएगा।
जीडी त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता, सागर
Published on:
26 Sept 2018 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
