27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके पास बिना पिन वाला यह कार्ड है तो बैंक में नहीं होगी परेशानी, जानिए काम की बातें

एटीएम कार्ड के आकार का बिना पिन वाला कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे रेमिट कार्ड कहते हैं।

2 min read
Google source verification
sbi green remit card

sbi green remit card

सागर. बैंकों में राशि जमा कराने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें अपनी राशि बैंक खाते में जमा कराने के लिए न तो जमा पर्ची भरने की जरूरत है और न ही लंबी लाइन में लगने की। इसके लिए उन्हें बैंक द्वारा एटीएम कार्ड के आकार का बिना पिन वाला कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे रेमिट कार्ड कहते हैं।

जिले के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इस सुविधा की शुरुआत कर दी है। बताया जा रहा है कि ऐसा पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया जा रहा है। इससे ग्राहकों को समय की बचत होना भी तय माना जा रहा है। ग्रीन रेमिट कार्ड लेने के बाद ग्राहकों को नकद राशि जमा कराने के लिए किसी प्रकार का फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा।

कार्ड का उपयोग कर उपभोक्ता अपने एसबीआई खाते में नकदी जमा करा सकेंगे। सभी ग्रीन चैनल काउंटर शाखाओं व नकदी जमा मशीनों में यह कार्ड स्वीकार किया जाएगा। इसमें ग्राहकों को राशि डालने का संकेत भी प्राप्त होगा। राशि लेते ही मशीन पूर्व की तरह प्राप्ति रसीद भी उपलब्ध कराएगी। जिससे आपको पता चल सकेगा कि आपने अपने खोते में कितनी राशि जमा की है। इसके साथ ही सफल लेन-देन के मैसेज भी मोबाइल पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

ऐसा है कार्ड
यह पैसा ट्रांसफर करने की एक नई प्रणाली है। उपभोक्ता को ग्रीन चैनल काउंटर पर जाकर अपने ग्रीन रेमिट कार्ड को स्वैप करके सीधे नकद राशि देनी होगी। जो कार्ड से जुड़े एकाउंट में चला जाएगी। जिस व्यक्ति को पैसा भेजना होता है उसका कार्ड खाते से जुड़ा होता है। जैसे ही पैसा भेजा जाता है तुरंत खाताधारी के मोबाइल पर एसएमएस मिलता है। इससे एक दिन में एक दिन में ४० हजार रुपए तक जमा किए जा सकते हैं।

एक से अधिक भी ले सकते हैं
एक खाते में एक से अधिक भी कार्ड जारी हो सकते हैं। इससे नॉन होम ब्रांच की चिकल्लस भी नहीं होगी। दरअसल आजकल बैंक किसी अन्य शाखा में खाता होने पर नकद राशि स्वीकार नहीं करते हैं। लेकिन कार्ड जारी होने पर यह समस्या भी समाप्त हो जाएगी। आपके खाते में किभी भी हिस्से से रुपए जमा हो सकेंगे।

20 रुपए में मिल रहा है कार्ड
ग्रीन रेमिट कार्ड लेने के लिए उपभोक्ता को केवल एक बार २० रुपए चार्ज देना होगा। यह कार्ड भी एटीएम कार्ड की तरह है, लेकिन बगैर पिन का मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड है। इसके माध्यम से ग्राहक किसी भी शाखा में जाकर मात्र एक पहचान पत्र के साथ आवेदन जमाकर अपना कार्ड अपने बैंक खाते से जुड़वा सकता है।

कार्ड लेने उपभोक्ता को अपना आधार कार्ड देना होगा। 20 रुपए चार्ज सिर्फ एक बार ही देना होगा।
केबी सिंह, ब्रांच मैनेजर, मकरोनिया एसबीआई