29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: शुभम को यूपीएससी में मिली 466 वीं रैंक, बीना का नाम किया रोशन

एमपीएससी की भी दी है परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
Shubham got 466th rank in UPSC, Bina's name brightened

Shubham got 466th rank in UPSC, Bina's name brightened

बीना. नगर के कटरा वार्ड निवासी शुभम ठाकुर का चयन यूपीएससी में हुआ और 466 वीं रैंक हासिल की है। बेटे की यूपीएससी में चयनित होने की सूचना मिलते की मां, बाप सहित परिवार के सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और खुशी इतनी थी कि वह आंखों से आंसू भी नहीं रोक पाए। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। शुभम के पिता प्रवेश सिंह ठाकुर शासकीय प्राथमिक स्कूल मुरयाना में प्रधानाध्यापक हैं और मूल निवासी ग्राम बेलई के हैं। मां राजाबाई ठाकुर गृहणी हैं। शुभम ने 2015 में कक्षा 12 वीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर बीना से की और फिर बीएससी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी इंदौर में की, इसके बाद 2019 से दिल्ली में रहकर तैयारी की। शुभम ने बताया कि पिछले सात वर्षों से वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे और छह से सात घंटे पढ़ाई की। साथ ही पढ़ाई के बीच में कभी अंतर नहीं रखा। माता-पिता की प्ररेणा से यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी। इस उपलब्धी का श्रेय भी माता-पिता सहित शिक्षक और मित्रों को दिया है। पिता ने बताया कि यदि ईश्वर पर विश्वास रखते हुए ईमानदारी से कार्य करें, तो बच्चों को सफलता जरूर मिलती है।
एमपीएससी की भी दी है परीक्षा
शुभम ने एमपीएससी की परीक्षा भी दी है और कुछ दिनों में ही परीक्षा परिणाम आने वाला है, इसमें भी अच्छी रैंक मिलने की उम्मीद है। वहीं छोटा भाई पंकज ठाकुर भी एमपीएससी की तैयारी इंदौर में रहकर कर रहा है और एक परीक्षा दे चुका है।