
स्वच्छ वार्ड रैंकिंग के तहत 6 श्रेणियों के प्रतिष्ठानों व संस्थाओं को किया सम्मानित
सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में स्वच्छ वार्ड रैंकिंग के तहत 6 श्रेणियों में प्रतिष्ठानों और संस्थाओं को मंगलवार को सम्मानित किया गया। नगर निगम सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में महापौर संगीता तिवारी, निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग सभापति शैलेष केशरवानी ने प्रतिष्ठानों के सदस्यों को स्मृति चिंह औश्र प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिष्ठानों को स्कूल, शासकीय कार्यालय, बाजार, कॉलोनी, अस्पताल और होटल की श्रेणी में सम्मानित किया गया।
जनप्रतिनिधि व अधिकारी बोले
- महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य से भी संबंध है। इसलिए स्वच्छता को हमें अपनी आदत बनाना है। इसके लिए जरूरी है कि इस कार्य में हर व्यक्ति की जनभागीदारी सुनिश्चित हो
- निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि स्वच्छता के प्रति ऐसे ही सभी को जागरुकता दिखानी होगी और अभियान में लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोडऩा होगा।
- निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि सर्वेक्षण तो सभी शहरों का होता है, लेकिन उसमें सभी नंबर वन नहीं आ पाते हैं। उसका कारण लोगों की सहभागिता का अभाव होता है। इसलिए सभी को साथ में आगे आना होगा।
- विभाग के सभापति शैलेष केशरवानी ने कहा कि स्वच्छता एक संस्कार है और हम सबको इसे धारण करना चाहिए और हम यह माने कि मेरा घर साफ रहे, मेरी दुकान साफ रहे और मेरा शहर साफ रहे।
इनके प्रतिष्ठानों को किया गया सम्मानित
स्कूल श्रेणी
- प्रथम स्थान पर कैंब्रिज हाइट स्कूल
- द्वितीय स्थान पर पारस विद्या विहार
- तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर मोती नगर
होटल श्रेणी
- प्रथम स्थान पर होटल वरदान
- द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से होटल हेरीटेज और होटल क्राउन
- तृतीय स्थान पर होटल सागर इन और होटल हंड्रेड ब्लू
अस्पताल श्रेणी
- प्रथम स्थान पर भाग्योदय तीर्थ अस्पताल
- द्वितीय स्थान पर सूर्या लाइफ केयर
- तृतीय स्थान पर श्रीचैतन्य महाप्रभु अस्पताल व बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज
शासकीय कार्यालय श्रेणी
- प्रथम स्थान पर कलेक्टोरेट सागर
- द्वितीय स्थान पर स्मार्ट सिटी कार्यालय
- तृतीय स्थान पर वन मंडल कार्यालय
रहवासी संघ श्रेणी
- प्रथम स्थान पर सनराइज मेगा सिटी
- द्वितीय स्थान पर देसाई रेसीडेंसी
- तृतीय स्थान पर आचरण इको सिटी
बाजार संघ श्रेणी
- प्रथम स्थान पर अटल पार्क चौपाटी 13 दुकान
- द्वितीय स्थान पर सिविल लाइन मार्केट
- तृतीय स्थान पर कटरा मार्केट
Published on:
10 Jan 2023 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
