22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द बनेगा सिटी लिंक रोड, पार्षद ने किया भूमिपूजन

900 मीटर लंबे और पांच मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 27 लाख रुपए की लागत से किया जाना है

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Feb 01, 2020

जल्द बनेगा सिटी लिंक रोड, पार्षद ने किया भूमिपूजन

जल्द बनेगा सिटी लिंक रोड, पार्षद ने किया भूमिपूजन

सागर. छावनी प्रशासन द्वारा सिटी लिंक रोड का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। शनिवार को छावनी के वार्ड सात में बनने वाले इस रोड का भूमिपूजन किया गया। पार्षद वीरेंद्र पटेल की मौजूदगी में छावनी के कर्मचारी, रहवासियों के बीच 900 मीटर लंबे और पांच मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 27 लाख रुपए की लागत से किया जाना है। हाल ही में छावनी प्रशासन द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई है।

शनिवार को सड़क के भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व छावनी उपाध्यक्ष पूनम पटेल, इंजीनियर अमन श्रीवास्तव, ललित कुशवाहा, मुन्ना लाल, बद्री प्रसाद कुशवाहा, विजय पटेल, दिलीप केशरवानी एवं वार्ड के लोग मौजूद रहे। लिंक रोड सागर नगर निगम और छावनी क्षेत्र की सड़कों को आपस में जोड़ता है। इसके निर्माण से बड़ी संख्या में वाहन चालक और रहवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

सिटी लिंक रोड के निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही थी। इस सड़क के भूमिपूजन के बाद न केवल रहवासी बल्कि इस क्षेत्र से गुजरने वाले वाहन चालकों में भी खुशी है। क्योंकि सड़क न बनने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।