19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमोह 34 पर सिमटी, निवाड़ी के अनिकेत ने खेली 135 रन की धुआंधार पारी

डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में एमपीसीए के बम्होरी रेंगुवा स्थित चंदू सरवटे मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर -18 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Oct 24, 2024

फाइल फोटो 

फाइल फोटो 

अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट

सागर. डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में एमपीसीए के बम्होरी रेंगुवा स्थित चंदू सरवटे मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर -18 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हो गई है। बुधवार को पहले दिन निवाड़ी व दमोह डिस्ट्रिक्ट के बीच दो दिवसीय मुकाबले की शुरूआत हुई। दमोह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका एक भी खिलाड़ी निवाड़ी के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 18 ओवर में महज 34 रन पर ऑल आउट हो गई। दमोह के प्रियांश मेहरा एक मात्र बल्लेबाज रहे जो 12 रन बनाकर दहाई के आंकड़े तक पहुंचे। निवाड़ी की ओर से पीयूष वंशकार ने 5 व अभिराज बुंदेला ने 2 विकेट लिए।
निवाड़ी ने हासिल की 188 रन की बढ़त
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी निवाड़ी डिस्ट्रिक्ट की टीम के बल्लेबाजों ने दमोह के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। अनिकेत यादव की 135 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत निवाड़ी ने अपनी पहली पारी में 222 रन बनाए और 188 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दमोह डिस्ट्रिक्ट की टीम अपनी दूसरी पारी में में भी शुरूआत में ही लडखड़़ाती नजर आई। पहले दिन के खेल की समाप्ति पर 6 रन पर एक विकेट गंवा दिया है। टीम अभी निवाड़ी की पहली पारी से 182 रन पीछे है।