
अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट
अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट
सागर. डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एमपीसीए के चंदू सरवटे मैदान पर चल रहे अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट में छतरपुर की टीम ने पन्ना को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। छतरपुर की टीम के गेंदबाज निष्कर्ष सक्सेना ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए पन्ना टीम के 5 विकेट झटके। छतरपुर ने यह मैच एक पारी और 41 रन से जीता है। मंगलवार छतरपुर व पन्ना के बीच शुरू हुए 2 दिवसीय दूसरे सेमीफाइनल मैच में पन्ना डिस्ट्रिक्ट की पहली पारी 110 रन पर समेटने के बाद छतरपुर ने अपनी पहली पारी में 251 रन बनाए। दोनों पारियों में 12 विकेट लेने वाले छतरपुर के गेंदबाज निष्कर्ष सक्सेना प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया। टूर्नामेंट का तीन दिवसीय फाइनल मुकाबला छतरपुर व सागर डिस्ट्रिक्ट के बीच 3 से 5 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
दूसरी पारी 100 पर सिमटी
पन्ना डिस्ट्रिक्ट की टीम ने पहली पारी में 141 रन से पिछडऩे के बाद बुधवार को अपनी दूसरी पारी की शुरूआत की, लेकिन पूरी टीम 30 ओवर में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सुयश त्रिपाठी ने 25 और सात्विक तिवारी ने 19 रन का योगदान दिया। छतरपुर के लिए निष्कर्ष सक्सेना ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट लेकर पन्ना को 100 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। जबकि अमन पाण्डेय को 3 सफलताएं मिली।
Published on:
01 Nov 2024 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
