ओसीएल को सेमीफाइनल हराकर सागर प्लेयर क्लब फाइनल में
आयोजन समिति के नासिर मकरानी ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला ओसीएल क्लब और सागर प्लेयर के बीच हुआ।
कजलीवन मैदान में आयोजित हो रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय फुटबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। आयोजन समिति के नासिर मकरानी ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला ओसीएल क्लब और सागर प्लेयर के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले का निर्णय ट्राई ब्रेकर से निकाला गया, जिसमें सागर प्लेयर ने 5-4 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में मुख्य निर्णायक देवेंदर सिंह भाटिया, सहायक निर्णायक हेमंत गंगा पारी, राजकुमार रजक,चौथे अंपायर की भूमिका पिंका देव ने निभाई। वहीं दूसरा सेमीफाइनल टाइटन फुटबाल क्लब व एमइएस क्लब के बीच खेला जाएगा।
Hindi News / Sagar / ओसीएल को सेमीफाइनल हराकर सागर प्लेयर क्लब फाइनल में