20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रीको रोमन में सागर दूसरे और फ्री स्टाइल में तीसरे स्थान पर

राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा का समापन

2 min read
Google source verification
State level wrestling competition Greco Roman Free Style

State level wrestling competition Greco Roman Free Style

सागर. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गल्र्स डिग्री कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय महिला/पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के तहत ग्रीको रोमन में ओवरऑल इंदौर और फ्री स्टाइल में जबलपुर की टीम विजेता रही। ग्रीको रोमन में सागर दूसरे और फ्री स्टाइल में सागर और इंदौर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। महिला में जबलपुर की टीम ३५ अंकों के साथ पहले स्थान पर और 23-23 अंकों के साथ सागर व इंदौर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। फ्री स्टाइल में सागर की लड़कियां दूसरे स्थान पर और सागर के पुरुष खिलाड़ी ग्रीको रोमन में दूसरे व फ्री स्टाइल में तीसरे स्थान पर रहे।
दो खिलाड़ी गैरहाजिर
गर्दन में चोट के कारण अंशु फाइनल में नहीं खेल सके, जबकि पूरी स्पर्धा में उनका अच्छा प्रदर्शन रहा। सागर के एक खिलाड़ी का एग्जाम होने के कारण फाइनल मैच में उपस्थित नहीं हो सका। इनकी अनुपस्थिति में दूसरे खिलाड़ी को वॉक ओवर मिला।
भवन का लोकार्पण
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि आईजी सतीश सक्सेना उपस्थित थे। अध्यक्षता डॉ. एके पटैरिया ने की। इस दौरान विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा, ममता लक्ष्मण सिंह, विजय मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि सुषमा यादव, डॉ. मोनिका हर्डीकर, डॉ. रश्मि दुबे, डॉ. सुनील श्रीवास्तव उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा कॉलेज में नवनिर्मित भवन एवं ई-लाइब्रेरी भवन का उद्घाटन किया गया। राजघाट सागर क्षेत्र में प्राप्त गल्र्स कॉलेज के लिए भूमिपूजन किया गया। भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ 63 लाख रुपए बजट मंजूर हुआ है।
फ्री स्टाइल में सागर को निराशा मिली
महिला, पुरुष फ्री स्टाइल स्पर्धा में सागर संभाग अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। फ्री स्टाइल महिला में ७२ किग्रा वर्षा रीवा, ७६ किग्रा मोनिका रघुवंशी इंदौर, ५९ किग्रा संगली जबलपुर, ६२ किग्रा पूर्वी सागर, ६५ किग्रा उजाला यादव जबलपुर, ६८ किग्रा खुशबू रीवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फ्री स्टाइल पुरुष स्पर्धा में ७४ किग्रा अक्षय जबलपुर, ७९ किग्रा कुलदीप जबलपुर, ८६ किग्रा भावेश उज्जैन, ९२ किग्रा सोहराब कुरैशी इंदौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ग्रीको रोमन में इंदौर प्रथम
ग्रीको रोमन पुरुष में ३५ अकों के साथ इंदौर प्रथम, २७ अंकों के साथ सागर द्वितीय और २१ अंक के साथ जबलपुर संभाग तीसरे स्थान पर रहा। फ्री स्टाइल पुरुष में २४ अंकों के साथ जबलपुर प्रथम, १५ अंक के साथ ग्वालियर द्वितीय और १४-१४ अंक के साथ सागर व इंदौर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।