
Strict police regarding security arrangements, investigation campaign conducted under the leadership of station in-charge
बीना. शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने, अपराधों पर नियंत्रण करने व आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से एसपी विकास सहवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी अनूप यादव के नेतृत्व में एक सर्तकता एवं निगरानी अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत पुलिस स्टाफ को विशेष निगरानी के करने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के प्रमुख बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों एवं संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। रात के समय में पेट्रोलिंग, चेकिंग व आकस्मिक नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई। वहीं, बीना-सागर, बीना-भोपाल व बीना-खिमलासा मार्ग पर गति नियंत्रण और सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब
पुलिस ने अभियान के दौरान स्टेशन रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास अवैध रूप से शराब बिकने की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान वहां पर एक थैला में अवैध शराब मिली, जिसमें अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अपराधियों को पकडऩे आकस्मिक जांच से मिलेगा फायदा
आकस्मिक रूप से की गई जांच में एक जगह पर अवैध शराब पकड़ी गई है। इस तरह के अभियान से बड़े अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को भी पकडऩे में सफलता मिलती है। यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना
Published on:
20 Dec 2025 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
