30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर सन्नाटा

समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र भले ही 25 मई को बंद होने हो, लेकिन अभी से कई केन्द्रों पर सन्नाटा छा गया है और लक्ष्य अभी कोसों दूर हैं। सबसे ज्यादा खरीदी अभी तक पिपरासर केन्द्र पर हुई है और सबसे कम खरीदी सेमरखेड़ी, बीना केन्द्र पर हुई है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Widush Mishra

May 08, 2016

Support price purchase centers silence, bina forme

Support price purchase centers silence, bina former, bina tahseel, bina borl, bina jp, bina news, sagar news, madhya pradesh news in hindi

सागर(बीना).पिछले वर्ष तक गेहूं खरीदी केन्द्रों पर किसानों को गेहूं बेचने के लिए अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता था और नंबर को लेकर विवाद होते थे, लेकिन इस वर्ष समिति संचालक किसानों के आने का इंतजार कर रहे हैं। यही नहीं फोन लगाकर भी किसानों को बुलाया जा रहा है। इसके बाद भी किसान नहीं पहुंच रहे हैं। समिति संचालकों का कहना है कि 25 मई के पहले ही केन्द्रों पर कोई किसान नहीं आ रहे हैं।

25 अप्रैल से नहीं आया पैसा
मंडीबामोरा क्षेत्र में किसानों ने गेहूं तो बेच दिया है, लेकिन पैसों के लिए वह भटकर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल से पैसा खातों में नहीं आया है। पैसा न आने के कारण किसान परेशान हो रहे हैं। अन्य समर्थन मूल्य केन्द्रों पर भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। पैसों के लिए परेशानी होने के कारण भी किसान केन्द्रों पर गेहूं बेचने के लिए नहीं जाते हैं।

मंडी में गेहूं की आवक जोरदार
जहां समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रों पर गेहूं बेचने किसान नहीं पहुंच रहे हैं, वहीं मंडी में इस वर्ष गेहूं की जोरदार आवक हुई है। मंडी में सबसे ज्यादा आवक गेहूं की ही है।

खरीदी के आंकड़ें

केन्द्र का नाम लक्ष्य खरीदी
सतौरिया14 हजार 8580
गढ़ा पड़रिया17 हजार 6300
मंडीबामोरा 41 हजार 19568
पिपरासर 35 हजार 26245
भानगढ़31 हजार 11265
पुरैना 60 हजार 17000
सेमरखेड़ी 4500
बीना15 हजार 4500

नोट:- आंकड़े हजार ​​​​क्विंटल

ये भी पढ़ें

image
Story Loader