समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र भले ही 25 मई को बंद होने हो, लेकिन अभी से कई केन्द्रों पर सन्नाटा छा गया है और लक्ष्य अभी कोसों दूर हैं। सबसे ज्यादा खरीदी अभी तक पिपरासर केन्द्र पर हुई है और सबसे कम खरीदी सेमरखेड़ी, बीना केन्द्र पर हुई है।
Support price purchase centers silence, bina former, bina tahseel, bina borl, bina jp, bina news, sagar news, madhya pradesh news in hindi
सागर(बीना).पिछले वर्ष तक गेहूं खरीदी केन्द्रों पर किसानों को गेहूं बेचने के लिए अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता था और नंबर को लेकर विवाद होते थे, लेकिन इस वर्ष समिति संचालक किसानों के आने का इंतजार कर रहे हैं। यही नहीं फोन लगाकर भी किसानों को बुलाया जा रहा है। इसके बाद भी किसान नहीं पहुंच रहे हैं। समिति संचालकों का कहना है कि 25 मई के पहले ही केन्द्रों पर कोई किसान नहीं आ रहे हैं।
25 अप्रैल से नहीं आया पैसा
मंडीबामोरा क्षेत्र में किसानों ने गेहूं तो बेच दिया है, लेकिन पैसों के लिए वह भटकर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल से पैसा खातों में नहीं आया है। पैसा न आने के कारण किसान परेशान हो रहे हैं। अन्य समर्थन मूल्य केन्द्रों पर भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। पैसों के लिए परेशानी होने के कारण भी किसान केन्द्रों पर गेहूं बेचने के लिए नहीं जाते हैं।
मंडी में गेहूं की आवक जोरदार
जहां समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्रों पर गेहूं बेचने किसान नहीं पहुंच रहे हैं, वहीं मंडी में इस वर्ष गेहूं की जोरदार आवक हुई है। मंडी में सबसे ज्यादा आवक गेहूं की ही है।