18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्योहारों से पहले सस्ते हो गए फ्रिज, टीवी और वॉशिंग मशीन

राहत की बात: जीएसटी की दर घटने का असर

2 min read
Google source verification
Talk of relief GST rates fall

Talk of relief GST rates fall

सागर. वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की दर घटने से कई इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के दाम कम हो गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक टैक्स स्लैब में बदलाव होने से स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद 5-7 फीसदी तक सस्ते हो गए हैं। इन पर जीएसटी में 10 फीसदी तक की कटौती की गई है।
जीएसटी काउंसिल की बीते दिनों संपन्न हुई बैठक में आम आदमी के उपयोग की 88 वस्तुओं का टैक्स स्लैब 10 फीसदी तक कम कर दिया गया था। यानी 28 फीसदी के टैक्स स्लैब वाली वस्तुओं को 18 फीसदी पर लाया गया है। इससे कई कंपनियों ने पहले ही उत्पादों के दामों में कटौती की घोषणा कर दी थी। अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता एवं विक्रेता कंपनियों ने भी रेट कम कर दिए हैं।
उन्होंने डीलर्स प्वाइंट पर नई रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। नियमानुसार 27 जुलाई से उत्पादों के रेट घटाए गए हैं। स्थानीय डीलर्स के मुताबिक इस कटौती से फ्रिज, वॉशिंग मशीन, गीजर, वाटर प्यूरीफायर, 2४ इंच की एलइडी जैसे उत्पाद पर ग्राहकों को फायदा मिल रहा है।
बारिश के कारण ग्राहकी कम
सावन के बाद त्योहारी सीजन शुरू होगा। एेसे में बाजार में एक बार फिर खरीदी शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक विजय निरंकारी ने बताया कि सीजन में इलेक्ट्रिक सामान का प्रतिदिन करीब पांच करोड़ रुपए का कारोबार होता है, लेकिन इस समय मुश्किल से ५० लाख का कारोबार हो रहा है। निरंकारी के अनुसार टैक्स स्लैब में बदलाव होने से इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की कीमतों से एक से डेढ़ हजार तक की कमी आ गई है। जीएसटी में राहत के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर है वे मानते हैं कि अब उन्हें लगने लगा है कि यह काफी फायदेमंद है देश के लिए।
इन पर जीएसटी 28 से 18त्न हुआ
वॉशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, फूड ग्राइंडर, मिक्सर, शेवर, हेयर क्लिपर्स, स्टोरेज वाटर हीटर्स, इलेक्ट्रिक स्मूथिंग आयरन, वाटर कूलर, आइसक्रीम फ्रीजर, रेफ्रिजरेटर, हैंड ड्राइज, कॉस्मेटिक, परफ्यूम, पेंट, वार्निश, टॉयलेट स्प्रे आदि।