
सजाने नहीं स्वच्छ लिखावट पर मिलते हैं नंबर, सजावट में समय बर्बाद न करें
सागर. परीक्षा को लेकर बच्चों में डर रहता है और कई बार गलतियां हो जाती है। परीक्षा समय, उसके पहले और बाद में कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना है इसके लिए पत्रिका द्वारा मास्टर-की के माध्यम से उसे हल करने का प्रयास किया जा रहा है। आगामी परीक्षा को लेकर राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित एक्सीलेंस स्कूल से सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक टीकाराम त्रिपाठी ने बच्चों की सहूलियत को लेकर कुछ पत्रिका के साथ साझा किए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को सबसे पहले यह विचार कर लेना चाहिए कि उनके पूरे साल की पढ़ाई-लिखाई का मूल्यांकन करने के लिए यह परीक्षा ली जा रही है और इसमें उनके अभिभावक और समूचे परिवार के समय, धन और प्रतिष्ठा की परीक्षा भी है।
उन्होंने बताया कि कई बच्चों की आदत होती है कि एक प्रश्न हल करने के बाद उसके नीचे लाइन खींचेंगे, उसे सजाएंगे और खासकर यह आदत छात्राओं में होती है। इसके लिए बताना चाहूंगा कि इससे आपके नंबर नहीं बढ़ते, बल्कि केवल स्वच्छ आपके अंकों का निर्धारण करती है। सुंदर लिखावट से मूल्यांकन करने वाले को भी समझने में आसानी होगी। पूरी परीक्षा में एक ही पेन का उपयोग करें, यदि पेन बदल रहे हैं तो उसके लिए विधिवत अनुमति लें।
इन बातों का रखें ध्यान
शिक्षक टीकाराम त्रिपाठी ने बताया कि मंडल की परीक्षाओं में समय-समय पर बैठक व्यवस्था परिवर्तित होती रहती है, इसलिए परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले पहुंचे और अपना कक्ष, रोल नंबर, डेस्क आदि को तलाशकर आराम से बैठ जाएं। घर से निकलने के पहले पैन, स्केल और अन्य सामग्री एक बार जरूर चेक कर लें। पेपर भले तीन घंटे यानी 180 मिनट का होता है, लेकिन उसे आप ढाई घंटे या 150 मिनट को लेकर पेपर हल करने बैठे। पेपर शुरू होने के पहले के 15 मिनट प्रश्नपत्र को ठीक से पढऩे और समझने के लिए और आखिरी के 15 मिनट ठीक से उत्तरपुस्तिका को चेक करने के लिए लेकर चलें। 10 अंक वाले प्रश्न के उत्तर के लिए 15 मिनट से ज्यादा का समय नहीं देना है और 5 अंक वाले में 7 मिनट।
आत्मविश्वास करेगा सफल
त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग न करें, यहां वहां ताक-झांक या पूछताछ न करें, क्योंकि हो सकता है कि सामने वाले की गलती देखकर आप भी उसकी गलती को सही मान लें, इसमें समय भी जाया होगा। खुद को किसी अन्य से कमजोर न समझें खुद को सर्वश्रेष्ठ समझकर ही एग्जाम देने बैठें, आपका आत्मविश्वास और खुद पर भरोसा ही परीक्षा सफल बनाएगा। जो तैयारी आपने की है और शिक्षक ने पढ़ाया है उसे ध्यान दें। यदि गाइड के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं तो उसके पहले अपने शिक्षक से एक बार परामर्श जरूर ले लें।
Published on:
17 Mar 2020 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
