23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक छात्र-छात्राओं को फील्ड विजिट कराकर मौलिक अनुभव दें

सीएम राइज स्कूल महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में मंगलवार को प्रवेश उत्सव मनाया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि छात्र जीवन आपके भविष्य निर्माण की नींव है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Apr 02, 2025

sagar

sagar

सीएम राइज स्कूल महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में मंगलवार को प्रवेश उत्सव मनाया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि छात्र जीवन आपके भविष्य निर्माण की नींव है। उन्होंने कहा कि न केवल कक्षा में दी जाने वाली शिक्षा से हम सीखते हैं बल्कि एक ऐसी शिक्षा जो हमें व्यावहारिक, प्रेक्टिकल अनुभव दे उससे हम विषयों की सही समझ विकसित कर पाते हैं। अत: शिक्षक विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा में भागीदार बनाएं, फील्ड विजिट कराएं और छात्र-छात्राओं को मौलिक अनुभव प्रदान करें। कलेक्टर ने प्राचार्य और शिक्षकों को विद्यालय को तय समय पर खोलने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक केवी व एसडीएम अदिति यादव ने छात्राओं से संवाद किया।

रविशंकर स्कूल में 800 छात्राएं हुई उपस्थित

पं.रविशंकर स्कूल धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया। कार्यक्रम में समाजसेवी गुलजारी लाल जैन ने शिक्षकों एवं छात्राओं के मध्य समन्वय से श्रेष्ठ शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित किया। विजयलक्ष्मी दुबे ने कहा अनुशासन थोपा नहीं जाता स्वयं से आता है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने कहा स्कूल चलें हम और पढ़े हम विद्यार्थी और शिक्षकों को धर्म है। कार्यक्रम में 800 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहीं। कक्षा 9 एवं 11 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी स्थान प्राप्त छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभा मिश्रा एवं डॉ. नाहिद परवीन खान ने किया। आभार रंजीता जैन ने माना।

मनोयोग से विद्यार्थी धर्म का पालन करें

पीएम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरारू में मंगलवार को प्रवेश उत्सव मनायआ। मुख्य अतिथि डीएफओ अरविंद सिंह ने कहा कि अभी आप अपना शत प्रतिशत अपने अध्ययन को दें। आपके लिए रोजगार के सैकड़ों अवसर खुले हुए हैं बस आपको लगन लगाकर अपने धर्म का पालन करना है। संचालन अमित मिश्रा ने किया। आभार केशर महोबिया ने माना।

चितौरा स्कूल में मनाया उत्सव

एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितौरा में प्रवेश उत्सव मनाया। संस्था के प्राचार्य आरके गुप्ता जी ने स्कूल में संचालित गतिविधियों के बारे में बतायआ। मुख्य अतिथि एसडीओ अशोक जडिय़ा ने छात्र-छात्राओं के सवालों का जबाव दिया। मंच संचालन कृष्णा साहू ने किया।