24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अठारह दिन बाद जांच करने नपा पहुंचे तहसीलदार, छुट्टी पर थे सीएमओ

अध्यक्ष की शिकायत के बाद एसडीएम ने बनाई है जांच टीम, जांच में हो रही है देरी

less than 1 minute read
Google source verification
Tehsildaar reached NAPA for investigation after eighteen days, CMO was on leave

नगर पालिका जांच करने पहुंचे तहसीलदार

बीना. नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर से मुख्य नगर पालिका अधिकारी की शिकायत की थी, जिसपर कलेक्टर के आदेश पर विजय डहरिया ने की जांच कराने के लिए टीम गठित की थी, लेकिन अभी तक जांच नहीं हो पाई है।
टीम में तहसीलदार अंबर पंथी को भी शामिल किया गया है, जो करीब अठारह दिन बाद मंगलवार की दोपहर में जांच करने नगर पालिका पहुंचे थे और वहां पहुंचकर पता चहा कि सीएमओ एक दिन की छुट्टी पर हैं। सीएमओ के न होने पर वह वापस लौट आए। उन्होंने बताया कि सीएमओ के न मिलने पर जांच नहीं की गई है, जिससे आज फिर वह नगर पालिका जाएंगे। गौरतलब है कि अध्यक्ष ने सीएमओ आरपी जगनेरिया पर प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना अमृत योजना 2.0 में भारी अनियमितताएं बरतने, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में लापरवाही बरतने, शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार न होने से हितग्राहियों के परेशान होने, शहर के महत्वपूर्ण विकास कार्य के लिए जारी हुए पांच करोड़ के टेंडर को मनमाने तरीके से निरस्त करने, वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव सदन में नहीं रखने और एजेंडा में शामिल न करने सहित नगर पालिका परिषद का कार्य क्षेत्र विस्तृत है, लेकिन सीएमओ का मूल पद उप राजस्व निरीक्षक का है, जिससे उन्हें कोई अनुभव नहीं है। साथ ही अध्यक्ष और परिषद से कोई समन्वय नह होने से जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल हो रही है। इन बिन्दुओं की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की है।