
sagar
क्षेत्र में नौतपा से पहले आसमान में बादल छाए हुए हैं और एक दिन पूर्व शनिवार को पारा 3 डिग्री लुढ़ककर 35.6 पर आ गया है जो कि सामान्य से 6 डिग्री कम है। नौतपा से पहले तीखी धूप के अभाव से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो गर्मी न पडऩे पर मौसमी बारिश प्रभावित हो सकती है, जिसका असर किसानों की खरीफ फसलों पर पड़ेगा। वहीं केरल में 24 मई को मानसून का प्रवेश हो चुका है। इसके पहले 23 मई 2009 को मानसून ने 13 दिन पहले दस्तक दी थी। शुक्रवार को शहर का अधिकतम पारा 38.9 डिग्री था जो सामान्य से 2 डिग्री था। वहीं शनिवार को यह तापमान 3 डिग्री लुढ़क गया। रविवार से नौतपा शुरू हो रहे हैं, जो 25 मई से 2 जून तक रहेंगे। लेकिन इस वर्ष नौतपा में बादल छाए रहने व बूंदाबांदी की संभावना बनी हई है।
नौतपा के अगले सात दिन मौसम
दिन तापमान वातावरण
रविवार 32/23 बादल
सोमवार 33/23 बादल/तेज हवा
मंगलवार 32/25 बादल/तेज हवा
बुधवार 33/24 बूंदाबांदी
गुरुवार 34/24 बादल
शुक्रवार 36/26 बादल/तेज हवा
शनिवार 34/24 बादल/तेज हवा
Published on:
25 May 2025 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
