
Test of ocean will be available through street vendors, enjoy open air theater
सागर. पिम्पलापुरे मार्ग व चंद्रा पार्क क्षेत्र को जल्द ही इंदौर के राजवाड़ा की तर्ज पर डवलप किया जाएगा। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ राहुल सिंह राजपूत के साथ इसके लिए प्लानिंग तैयार की है। अगले रविवार की शाम ७ से रात ११ बजे तक पिम्पलापुरे मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा। सीइओ राजपूत ने बताया कि यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए खानपान की व्यवस्था भी रहेगी और यहां पर टेस्ट ऑफ सागर देने की व्यवस्था की जा रही है।
इंदौर का राजवाड़ा का मॉडल यह है कि शाम से देर रात तक पूरा क्षेत्र नो व्हीकल जोन होता है। यहां पर खाने-पीने की पूरी बड़ी संख्या में अच्छी दुकानें रहतीं हैं। वर्तमान में सागर में एक भी स्थान एेसा नहीं जहां पर शाम के समय परिवार के साथ जाकर घूमा-फिरा जा सके। इसलिए पिम्पलापुरे मार्ग को राजवाड़ा की तर्ज पर विकसित कर रहे हैं जहां पर सफाई, सुरक्षा व्यवस्था के साथ लोगों को मनोरंजन के साधन भी मिलेंगे।
ओपन एयर थिएटर- सीइओ राजपूत ने बताया कि ओपन एयर थिएटर तैयार हो गया है। यहां पर १२५ से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है। बाकी बड़ा पार्क भी है। सक्षम स्वीकृति लेने के बाद कोई भी आयोजन कर सकता है जिससे लोगों का मनोरंजन होगा। आई लव मॉय सागर का अब तक अच्छा रिस्पोंस मिला है और यह सेल्फी पाइंट के रूप में डवलप होता जा रहा है।
चंद्रा पार्क में स्ट्रीट वेंडर से की चर्चा
बुधवार की शाम निगमायुक्त और सीइओ ने शहर के स्ट्रीट वेंडर से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि राजवाड़ा में शाम को कैसे दुकानें लगतीं हैं और देर रात जब स्ट्रीट वेंडर दुकानें बंद करते हैं तो वहां पर कैसे सफाई व्यवस्था रहती है। सीइओ ने कहा कि अगले ७ से ८ दिनों में सभी तैयारियां पूरी हों जाएंगी।
पिम्पलापुरे मार्ग को लेकर जो प्लानिंग बनाई है, उम्मीद है वह सफल रहेगी। शहर के लोग शाम के बाद बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन उन्हें वैसा माहौल नहीं मिल रहा था। अगले रविवार से यह प्लानिंग शुरू हो जाएगी और फिलहाल सप्ताह में एक दिन ही यह आयोजन करेंगे।
राहुल सिंह राजपूत, सीइओ, एसएससीएल
मेरी इस संबंध में निगमायुक्त से चर्चा हुई थी। मैंने सप्ताह में सिर्फ एक दिन रविवार को संडे चौपाटी कंसेप्ट के साथ पिम्पलापुरे मार्ग को डवलप करने की सलाह दी है। सागर में इस कंसेप्ट को सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है, सिर्फ लोगों की इस हिसाब से मानसिकता सेट करनी होगी।
अभय दरे, महापौर
Published on:
21 Nov 2019 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
