
sagar
लंबे इंतजार के बाद डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि में आयोजित 33 वां दीक्षांत समारोह की तारीख निर्धारित हो गई है। दीक्षांत समारोह 12 जून को मनाया जाएगा। समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के नाम की सूची अभी तय नहीं हुई है। समारोह में शिक्षाविद पद्मविभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को मानद डी. लिट की उपाधि प्रदान की जाएगी। समारोह की आवश्यक तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कुलपति ने आयोजन की तैयारियों के संबंध में विभिन्न समितियों के समन्वयक एवं उपसमन्वयक से चर्चा कर प्लानिंग बनाई गई और सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि लगभग 1225 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पीजी के 426, यूजी के 482 व पीएचडी के 49 छात्रों सहित कुल 957 छात्र समारोह में उपस्थित रहकर उपाधि प्राप्त करेंगे।
दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थियों को 9, 10 व 11 जून को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच गौर प्रांगण से डिग्री फाइल और ड्रेस सामग्री ( पगड़ी और स्टॉल) वितरित की जाएगी। निर्धारित ड्रेस कोड (छात्र- सफेद कुर्ता और पायजामा, छात्राएं-सफेद सलवार और कुर्ता) की व्यवस्था अभ्यर्थियों को स्वयं करनी होगी। विश्वविद्यालय स्टॉल एवं बुंदेली सतरंगी पगडी़ उपलब्ध कराएगा। सभी विद्यार्थी बुंदेली वेशभूषा में नजर आएंगी।
डिग्री पाने वाले अभ्यर्थी 10 एवं 11 जून को दोपहर 3 बजे गौर प्रांगण में रिहर्सल में भाग ले सकेंगे। बुंदेली सतरंगी पगड़ी, स्टॉल, दीक्षांत समारोह हॉल में प्रवेश के लिए अपना प्रवेश पत्र अपनी फोटो आइडी (आधार, पैन आदि) साथ लाना होगा। विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित बैठक व्यवस्था का पालन करें। पंजीकृत पदक प्राप्तकर्ता, पीएचडी, पीजी, यूजी एवं पंजीकृत छात्रों के साथ आने वाले व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था भी गौर प्रांगण में की गई है।
Published on:
05 Jun 2025 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
