9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

घर में घुसकर मारपीट कर मोटर साइकिल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सागर

Rizwan ansari

Jul 05, 2025

बुजुर्ग के साथ ब्लैकमेलिंग (पत्रिका फाइल फोटो)

गौरझामर थाना क्षेत्र निवासी पुष्पेन्द्र सिंह दांगी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि विजय दांगी नाम को व्यक्ति उनके घर में जबरन घुसा और शराब के लिए पैसा न देने पर उसके साथ मारपीट की। आरोपी पर आंगन में खड़ी मोटर साइकिल को छीनने का आरोप भी है। उक्त शिकायत के बाद गौरझामर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारूकी ने बताया कि सरखेड़ा निवासी विजय पुत्र देवीसिंह दांगी 36 वर्ष एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व से 45 आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं। आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।