डिवाइडर से टकराई कार, पलटने से बची
सिविल लाइन की ओर से जा रही एक कार चौराहे के पास रानी अवंती बाई की प्रतिमा के पास डिवाइडर से टकरा गई, गनीमत यह रही कि कार रफ्तार में नहीं थी, नहीं तो वह पलट भी सकती थी
मकरोनिया क्षेत्र में तैयार किए गए डिवाइडर हादसों की वजह बन रहे हैं। संकेतक न होने के कारण आए दिन वाहन चालक इन डिवाइडर से टकरा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी न तो नगर पालिका प्रशासन व्यवस्था को सुधारने पर ध्यान दे रहा है और न ही यातायात पुलिस। रविवार शाम करीब 7.30 बजे सिविल लाइन की ओर से जा रही एक कार चौराहे के पास रानी अवंती बाई की प्रतिमा के पास डिवाइडर से टकरा गई, गनीमत यह रही कि कार रफ्तार में नहीं थी, नहीं तो वह पलट भी सकती थी। दुर्घटना के समय कार में बुजुर्गों व बच्चों सहित कुल 8 लोग सवार थे। सभी मकरोनिया के आदर्श नगर निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना देख चौराहे पर भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को सड़क किनारे किया।
Hindi News / Sagar / डिवाइडर से टकराई कार, पलटने से बची