इन अधिकारियों को ये दायित्व सौंपे
– जिला पंचायत सीइओ पीसी शर्मा को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, कृषि विभाग, उद्यानिकी, एमपी एग्रो, शिक्षा/पंचायत/ग्रामीण विकास एवं सामाजिक न्याय विभाग के पदेन अपर संचालक का कार्य, खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा, तकनीकी शिक्षा, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के कार्य सौंपे गए। – अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय को अपर जिला मजिस्ट्रेट की हैसियत से विभिन्न अधिनियमों/नियमों के तहत न्यायिक व प्रशासनिक कार्य, सीआरपीसी के तहत कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांति समिति के नोडल अधिकारी, मप्र आवश्यक वस्तु अधिनियम संबंधी सभी प्रकरण के निराकरण, खाद्य सुरक्षा मानक के प्राप्त प्रकरणों का निराकरण, भारतीय नागरिका अधिनियम, पासपोर्ट व नागरिकता संबंधी कार्य, नजूल शाखा, जनसंपर्क, परिवहन, आबकारी, पुरातत्व शाखा, खाद्य शाखा कृषि उपज मंडी, जिला नोडल अधिकारी अनुकंपा नियुक्ति, महिला एवं बाल विकास, आंगनबाड़ी संबंधी अपील, विशेष विवाह अधिनियम के प्रकरण, हिन्दु विवाह रजिस्ट्रेशन के प्रकरण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थापना एवं भू-अभिलेख, जिला कार्यालय सभी अनुविभाग तहसील कार्यालयों में जल व बिजली देयकों की स्वीकृति संबंधी कार्य सौंपे गए हैं।
– संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव को खाद्य शाखा एवं उपार्जन संबंधी कार्य, अधीक्षक शाखा और सहायक अधीक्षक सामान्य एवं राजस्व, लोक सूचना अधिकारी, मुख्यमंत्री एवं तीर्थ धर्मस्व शाखा संबधी कार्य सौंपे गए हैं। – संयुक्त कलेक्टर जूही गर्ग को भू-अर्जन एवं भू-प्रबंधन शाखा, नजूल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण विधानसभा-41, जनगणना, न्यायिक शाखा, प्रपत्र एवं लेखन सामग्री संबधी कार्यों को सौंपा गया है। नगर दंडाधिकारी की हैसियत से उन्हें शहरी नगर निगम क्षेत्र के लिए नगर दंडाधिकारी, वाहन अधिग्रहण अधिकारी, सागर एवं कैंट क्षेत्र में भाड़ा नियंत्रण अधिकारी संबंधी कार्य सौंपे गए हैं।
– डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार डेहरिया को लोक सेवा गारंटी, जनसुनवाई, टीएल, समाधान ऑनलाइन, राजस्व लिपिक एवं आंकिक शाखा व वित्त शाखा के तहत वित्त/निर्वाचन के आहरण के संवितरण अधिकारी संबंधी कार्य सौंपे गए हैं। इसके अतिरिक्त उपरोक्त अधिकारियों को सौंपे गए सभी शाखा संबंधी कार्य से संबंधित सीएम हेल्पलाइन संबंधी प्रकरणों के निराकरण, विभाग को उच्च श्रेणी पर रखने का दायित्व प्रदान किया गया है। शाखाओं में आने वाली सभी शिकायतों का उत्तरदायित्व व कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य शामिल हैं।