फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, दरवाजे अंदर से थे बंद
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है।
गोपालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक का शव उसी के घर के कमरे में फंदे पर झूलता मिला। परिजन गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बीएमसी पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार तिली क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय भारत उर्फ बिट्टू पुत्र दीपक अहिरवार की फंदे पर झूलने से मौत हो गई। मृतक जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार के छोटे भाई का बेटा है। बताया जा रहा है कि भारत भोपाल में रहकर फॉर्मेसी की पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले उसका रिजल्ट आया था, जिसके बिगडऩे से वह तनाव में था। वह करीब 10 दिन पहले ही भोपाल से सागर अपने घर आया था। मंगलवार की दोपहर उसने अपने कमरे के दरवाजे अंदर से बंद किए और फंदे पर झूल गया।
Hindi News / Sagar / फंदे पर झूलता मिला युवक का शव, दरवाजे अंदर से थे बंद