13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले पैसेंजर को बनाया एक्सप्रेस, अब कुशीनगर को किया सुपरफास्ट में तब्दील

कोरोना के बाद कई ट्रेनों को बदलेगा स्वरूप

2 min read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Feb 18, 2021

The first passenger express was made, now Kushinagar transformed into superfast

The first passenger express was made, now Kushinagar transformed into superfast

बीना. रेलवे बोर्ड ने करीब चार महीने पहले देश की करीब साढ़े तीन सौ से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में तब्दील कर दिया था, जिन ट्रेनों को अभी ट्रैक पर नहीं लाया गया है, तो वहीं दूसरी ओर रेलवे ने अब लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस को एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में अपग्रेड कर दिया है। इस ट्रेन को आने वाले दिनों में नए नंबर से जाना जाएगा। कुशीनगर एक्सप्रेस के ट्रेन नंबर और समय में संशोधन किया गया है। जानकारी के अनुसार 01015 व 01016 कुशीनगर एक्सप्रेस अब 02538/02537 गोरखपुर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेन नंबर 02538 एलटीटी गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 अप्रेल से आगामी आदेश तक एलटीटी स्टेशन से रात 12.35 बजे चलेगी जो बीना स्टेशन होते हुए दूसरे दिन सुबह 7.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी, तो वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 02537 गोरखपुर -एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 अप्रेल से गोरखपुर स्टेशन से शाम 5.45 बजे चलेगी जो बीना स्टेशन होते हुए रात 12.10 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन विदिशा, भोपाल, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी होते हुए एलटीटी जाएगी।

पैसेंजर की जा चुकी है अपग्रेड

रेलवे बोर्ड ने चार माह पहले देशभर में 352 पैसेंजर, मेमो, डेमो ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन में अपग्रेड किया था, जिससे बाद इन टे्रनों से कम समय में यात्रा पूरी की जा सकेगी। इन ट्रेनों पर पहले यात्रियों की संख्या, ट्रेनों के बिकने वाले टिकट का आंकलन किया कि किस प्रकार की आय इन ट्रेनों से होती है और इस आंकलन के बाद बोर्ड ने इन्हें एक्सप्रेस में बदलने का निर्णय लिया था। इसमें पश्चिम मध्य रेलवे में दस पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस, तो वहीं पश्चिम रेलवे में 32 ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया गया था।

इन ट्रेनों को किया गया था पैसेंजर से एक्सप्रेस

क्रमांक ट्रेन

59341 - नागदा-बीना
59342 - बीना-नागदा
51601 - बीना-कटनी मुड़वारा
51602 - कटनी मुड़वारा-बीना
51611 - कोटा-बीना
51612 - बीना-कोटा