सागर

बेटी को लेने उसकी ससुराल आए माता-पिता व चाचा को बेरहमी से पीटा, कार में की तोड़फोड़

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज, ग्राम हिरनछिपा की घटना

2 min read
Jun 30, 2025
अस्पताल में भर्ती घायल पिता

बीना. ललितपुर से बीना के हिरनछिपा गांव अपनी बेटी को लेने के लिए आए माता-पिता व चाचा के साथ लडक़ी के ससुराल वालों ने बेहरमी से मारपीट कर दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आने पर सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
महिला दीप्ति सिंह लोधी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका मायका डोरना ललितपुर में हैं और जिसकी शादी हिरनछिपा गांव के भगवान सिंह उर्फ छोटू लोधी से हुई है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे थे, जिससे वह अपने मायके चली गई थी और करीब दो साल बाद समझौता होने पर वह सितंबर में ससुराल आकर रहने लगी थी। महिला ने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती है इसलिए घर का काम नहीं कर पाती है, जिससे उसने मायके से अपने माता-पिता को बुलाया था। रविवार दोपहर करीब दो बजे जैसे ही उसके पिता इंद्रपाल लोधी, मां शोभा लोधी, चाचा सरमन लोधी उसकी ससुराल पहुंचे, तो महिला के ससुर देवेन्द्र लोधी, पति भगवानसिंह लोधी, सास बबली लोधी और मामा ससुर हल्के लोधी ने आने का कारण पूछा और पिता ने जब बेटी को लेने आने की बात कही, तो सभी ने गाली-गलौज कर डंडा व राड से मारपीट कर दी, जिससे दीप्ति सहित उसके माता, पिता व चाचा को सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आई हैं। इतना ही नहीं सभी लोगों ने उनकी कार में भी तोड़फोड़ की है। सभी को लहुलुहान स्थिति में सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर उनका इलाज किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

पिता ने लगाया गंभीर आरोप
लडक़ी के पिता इंद्रपाल ने आरोप लगाया है कि उसका दामाद व सास बेटी के लिए गर्भपात का दबाव बना रहा है। उसने बताया कि पहले दो माह के गर्भ के बाद उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया था और अब फिर से वह गर्भवती हुई है, तो पति व सास गर्भपात कराने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिससे बचने के लिए बेटी अपने मायके जाना चाह रही है।

Published on:
30 Jun 2025 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर