
रेलवे अस्पताल परिसर में ही फेक रहे मलहम पट्टी
सागर. रेलवे अस्पताल के आसपास यात्रियों के लिए संक्रमण का खतरा बना हुआ है। अस्पताल से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन की यहां व्यवस्था नहीं होने से यह स्थिति बनी है। रोजाना ओपीडी में ६० से ७० मरीज पहुंचते हैं। मलहम पट्टी, ड्रिप और इंजेक्शन भी मरीजों को लगाए जाते हैं। यही कचरा सफाई के दौरान बाहर फेंक दिया जाता है। अस्पताल में नियमित चिकित्सक की नियुक्ति हो चुकी है। बावजूद इसके इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा। आसपास सरकारी क्वार्टर भी बने हैं। इससे कर्मचारियों को भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
एक साल पहले शुरू हुई थी प्रक्रिया
एक साल पहले बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। जो जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण अधर में है। उधर, रेलवे मंत्रालय स्वच्छता अभियान पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है, लेकिन सागर में बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने तक का प्रबंधन के पास समय नहीं है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना होता है।
जिम्मेदार बच रहे जिम्मेदारी से
बायोमेडिकल बेस्ट के निष्पादन के संबंध में एक ओर बीएमसी के डीन का कहना है कि मेरे पास ऐसा कोई पत्र नहीं आया है। यदि आता है तो सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं रेलवे अस्पताल के एडीएम ओ का कहना है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है राशि आते ही रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।
एक हजार रुपए नहीं किए जमा
इंसीनरेटर प्लांट में बायोमेडिकल वेस्ट निष्पादन के लिए संस्था को तीन जगह रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। रेलवे अस्पताल प्रबंधन को सीएमएचओ छोड़ बीएमसी और पीसीबी में रजिस्ट्रेशन करना था। पीसीबी से रजिस्टे्रशन के लिए एक हजार रुपए फीस जमा करनी थी, लेकिन प्रबंधन ने अभी तक राशि जमा नहीं कराई। बीएमसी में तो आवेदन तक नहीं किया।
मेरे पास तो कोई पत्र ही नहीं आया
मेरे पास रेलवे अस्पताल की ओर से रजिस्ट्रेशन के लिए कोई पत्र नहीं आया है। बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन की प्रक्रिया कठिन नहीं है। आवेदन आता है तो रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत नहीं।डॉ. जीएस पटेल, डीन बीएमसी राशि आते ही कराया जाएगा रजिस्ट्रेशन
प्रक्रिया अभी चल रही है। रजिस्ट्रेशन के लिए राशि जबलपुर मंडल से जारी होनी है। जैसे ही राशि आएगी, रजिस्ट्रेशन करा लिया जाएगा।
डॉ. पंकज जैन, एडीएमओ, रेलवे
Published on:
30 Aug 2018 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
